काशीपुर के भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने फिर एक बार अपने पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा के लिए पार्टी के टिकट की दावेदारी पेश की। वहीं काशीपुर में बीते रोज पूर्व सांसद बलराज पासी की रैली को उन्होंने पार्टी में दरार डालने वाली करार दिया।
आज पत्रकार वार्ता में विधायक चीमा ने बीते दिन बलराज पासी की रैली को पार्टी में दरार डालना करार दिया। पहले वह सीधे तौर पर पासी का नाम लेने से बचने की कोशिश करते दिखाई दिए, वहीं बाद में चीमा ने रोड शो में लगे नारे “हर हर काशी” घर घर पासी को उद्धृत किया और इसे नितांत गलत बताया। उन्होंने कहा कि न तो संगठन और न संघ दोनों ने इस रोड शो के आयोजन के लिए कहा था। चीमा ने अपने 20 वर्षों के अब तक के कार्यकाल को शहर के लिए उपलब्धि भरा बताया। उन्होंने कहा कि उनके इस कार्यकाल में काशीपुर विधानसभा के हर घर को बिजली, पानी के साथ-साथ हर घर तक पक्की सड़कों का जाल बिछाया गया। विधायक चीमा ने कहा कि उनके 2002 में विधायक बनने से पहले काशीपुर में गुंडागर्दी चरम पर थी। हर नागरिक गुंडों के आतंक से परेशान था। शहर में व्यापार करना मुश्किल हो गया था। गुंडा तत्व कहीं भी किसी को भी धमका कर वसूली करते थे। लेकिन जब से वह विधायक बने तब से कोई गुंडा किसी को मार तो नहीं सकता पर मर सकता है। अपने पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को दावेदार के रूप में पेश किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि अब उनकी आयु 76 वर्ष की हो चुकी है। पार्टी की नीति है कि 75 पार लोगों को पार्टी टिकट नहीं देती। अब अगर पार्टी की ओर से उन्हें टिकट के मना किया जाता है तो वह स्वयं को दावेदारी से अलग कर रहे हैं। लेकिन अपने पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा के लिए वह पार्टी से टिकट मांग कर रहे हैं। हालांकि चीमा ने यह भी कहा कि वह टिकट मांग रहे हैं लेकिन निर्णय अंतिम रूप से पार्टी को लेना है। अगर पार्टी किसी अन्य को टिकट देती है तो वह उसे भी चुनाव लड़वाएंगे। क्योंकि वह पार्टी के निर्देशों से बंधे हुए हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।