November 14, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

पूर्व सांसद बलराज पासी ने जनसम्पर्क रैली के माध्यम से दिखाया बल, सुनाई दिए यह नारे।

Spread the love

काशीपुर में आज नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट के पूर्व सांसद और आगामी विधानसभा चुनाव में काशीपुर सीट के संभावित दावेदार बलराज पासी ने जनसंपर्क रैली के जरिये शक्ति प्रदर्शन किया।

काशीपुर में भाजपा के नेता बलराज पासी ने काशीपुर में जनसमर्थन रैली रोड शो कर विधानसभा चुनाव के समर का आगाज कर दिया है। हालांकि पासी के इस रोड शो से स्थानीय भाजपा के बड़े नेताओं ने दूरी बनाए रखी। रोड शो में भाजपा संगठन के लोग भी नदारद रहे। इक्का दुक्का शहर के भाजपा से जुड़े नेता जरूर नजर आये। जहाँ तक रोड शो में भीड़ की बात करें तो आसपास के शहरों बाजपुर जसपुर तथा निकटवर्ती कुंडेश्वरी के पच्चावाला व एसकार्ट फार्म क्षेत्र से काफी संख्या में महिलायें पुरूष व बच्चों की बहुतायत रही। रैली में कुछ नारे चर्चा का विषय बन गये। हर हर मोदी की तर्ज पर हर हर काशी हमारा नेता पासी। बलराज पासी ने रोड शो से पहले पत्रकारों से बातचीत में पीएम मोदी के किये गये कार्यों को गिनाया जिनके बल पर उन्होंने पार्टी की जीत का दावा किया। हालांकि खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी जब टिकट देगी तो देखा जायेगा। उन्होंने रोड शो को अपना निजी कार्यक्रम होने की बात से इंकार करते हुए इसे भाजपा का कार्यक्रम बताया। पासी एक तरफ इसे पार्टी का कार्यक्रम होने का दावा कर रहे थे तो दूसरी तरफ स्थानीय भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारी इस रोड शो में नजर नहीं आये। ऐसे में पासी का यह दावा कि भाजपा का कार्यक्रम बताने का कोई औचित्य नजर नहीं आया। उधर रोड शो के दौरान कुछ स्कूली छात्र छात्राओं को भी बुलाया गया था। जब उनसे पूछा गया तो बच्चों का कहना था कि शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम उन्हें बताया गया है। रोड शो की शुरुआत में मौहल्ला किला में लोग इकट्ठा हुये जहाँ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के आने की भी चर्चा सुनायी दी हालांकि पूरे रोड शो के दौरान वह नजर नहीं आये। रैली जो भीड़ आई उसे स्कूल की बसों में भरकर लाया गया था। रोड शो के दौरान पासी के स्वागत के लिए मालाएँ तो थी पर शहर के व्यापारियों में माला पहनाने को लेकर कोई उत्साह नजर नहीं आया। कुल मिलाकर बलराज पासी का यह रोड शो पार्टी का कार्यक्रम था या उनका निजी इसको लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी रही। वहीं रैली में शामिल महिला और पुरुषों को लाया तो गया लेकिन महिलाओं और युवतियों को महिला मंगल दल की बैठक के नाम पर बुलाया गया, रैली में शामिल महिलाओं को यह तक नहीं मालूम था कि उन्हें यहां क्यों लाया गया है।