काशीपुर शहर में कूड़ा निस्तारण के लिए कचनालगाजी में बनाए गए ट्रंचिंग ग्राउंड की समस्या के स्थायी निदान की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हुआ है। बीते दिनों कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के धरना प्रदर्शन के बाद अब इस मामले में महानगर किसान कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
आज किसान कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि वार्ड-40 कचनाल गाजी में नगर निगम का ढेला नदी से सटा ट्रंचिंग ग्राउंड है। जिसमें भारी मात्रा में कूड़ा जमा है। इससे लगती किसानों की जमीनें जिसमें नगर निगम द्वारा कूड़ा डाले जाने से फसल नष्ट हो जाती है। ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य वाहनों से कूड़ा ले जाते वक्त रास्ते में कूड़ा गिरने से गंदगी फैल जाने से किसानों व आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रंचिंग ग्राउंड की गंदगी व गंदे पानी से भी फसल खराब हो जाती है। इसके अलावा मक्खी-मच्छर से बीमारियों का खतरा बना रहता है। चेतावनी दी कि तीन दिन के भीतर इस समस्या का स्थायी निदान न होने की दशा में किसानों के साथ मिलकर कांग्रेस आंदोलन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह, मनोज जोशी एडवोकेट, आशीष अरोरा बॉबी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, अलका पाल, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, जितेंद्र सरस्वती, मनोज पंत, जीतू पांगती, चंद्र भूषण डोभाल, राजा पटवाल, मोहित चौधरी, कमल रावत, सतविंदर सिंह, चरन सिंह, दीपक कांडपाल व वचन सिंह आदि शामिल थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।