काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक महिला कॉन्स्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल 2006 बैच की कॉन्स्टेबल सीपी 505 35 वर्षीय नीलम रत्नाकर पत्नी विश्व दीप सिंह काशीपुर कोतवाली में पिछले करीब 9 माह से कोर्ट पैरोकार के पद पर तैनात थी। घटना उस वक़्त हुई जब वह शाम रुद्रपुर कोर्ट से वापस आकर बाजपुर रोड स्थित आलू फार्म पर किसी वाहन से उतरकर सड़क पर कर रही थी कि सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन उन्हें जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका नीलम रत्नाकर मूल रुप से जनपद अल्मोड़ा के विवेकानंदपुरी की रहने वाली हैं तथा उनकी शादी करीब 10 वर्ष पूर्व पडोए राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित मानसरोवर कॉलोनी के रहने वाले अधिवक्ता विश्वदीप सिंह के साथ हुई थी। उनकी एक 8 वर्षीय पुत्री विदिशा सिंह उर्फ कीवी है। वह वर्तमान में कोतवाली परिसर में बने क्वार्टर में रह रहीं थीं। अचानक घटित घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाश पर्व, देखिये वीडियो।
हल्द्वानी पहुँचे ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का किया गया जोरदार स्वागत, दिए बैंक कर्मियों के वेतन समझौते से संबंधित सवालों के जवाब।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अलका पाल कांग्रेस पर्यवेक्षक बनी।