आकाश गुप्ता काशीपुर (ख़बर प्रवाह)
किसी भी सहकारी समिति पर गेहूं बुवाई के लिए खाद ना मिलने पर आक्रोशित किसानों व सपाइयों ने आज किसान नेता व काशीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के संभावित विधायक प्रत्याशी सरदार बलजिंदर सिंह के कार्यालय पर पहले एक बैठक आयोजित की फिर वहां से जुलूस निकालते हुए व भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया सपा नेता सरदार बलजिंदर सिंह ने पुतला फूंकने के दौरान अपने वक्तव्य में कहा काशीपुर में किसी भी कोऑपरेटिव सोसायटी पर खाद नहीं मिल पा रही है जिससे किसान परेशान है गेहूं की बुवाई पहले बरसात की वजह से लेट हुई और अब खाद न मिलने की वजह से लेट हो रही है सपा नेता सरदार बलजिंदर सिंह ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पूंजी घरानों की संरक्षक पार्टी है उसे अब लग रहा है कि बढ़ते जनाक्रोश के चलते उसकी सत्ता में दोबारा वापसी होने वाली नहीं इसलिए वह किसानों को पूरी तरह हाशिए पर रख रही है सपा नेता बलजिंदर सिंह ने खाद की कमी को लेकर सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि अपने खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश के चलते सत्ता में वापसी की संभावनाएं खत्म होते देख सरकार किसानों को पूरी तरह से हाशिए पर रख रही है जिलेभर में खाद की किल्लत है और सरकार अपने झूठे बयानों में कह रही है कि सोसाइटी में पर्याप्त खाद का स्टाक है लेकिन जो सच्चाई है पूरे जिले में किसान परेशान हैं कई दिन लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है जितनी पर्याप्त मात्रा में किसानों को जिले में उर्वरक की जरूरत है उतनी आपूर्ति नहीं हो पा रही है सहकारी समितियों के कर्मचारी किसानों के साथ सरल व्यवहार नहीं कर रहे हैं सपा नेता सरदार बलजिंदर सिंह ने कहां कि भाजपा नेताओं की मिलीभगत से किसानों को खाद नहीं मिल रही है एक तो बारिश से किसान पहले ही फसलों का नुकसान झेल चुके हैं वही खाद न मिलने से गेहूं बुवाई की फसल भी दिन-ब-दिन लेट होती जा रही है दूसरी ओर आलू और सरसों की दोबारा बुवाई किसान कर रहे हैं लेकिन डी ए पी और एन पी के खाद की किल्लत बनी हुई है जिसने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है जिले में शासन से निर्धारित लक्ष्य से बेहद कम खाद की आपूर्ति हुई है सपा नेता बलजिंदर सिंह ने कहा किसान खाद के लिए सहकारी समितियों और निजी दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं वहीं निजी उर्वरक विक्रेता खाद को तय दामों से ज्यादा में बेचकर कालाबाजारी कर रहे हैं खेतों को तैयार करने के बाद किसान खाद के लिए भटक रहे हैं समाजवादी पार्टी यूथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि छाबड़ा ने अपने संबोधन में कहा काशीपुर में चार चार मुख्य सोसाइटी में हैं जिसमें काशीपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति दूसरे नंबर पर काशीपुर दक्षिणी सोसायटी तीसरे नंबर पर उतरी किसान बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति चौथे नंबर पर कुंडेश्वरी बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति इफको केंद्र जिनके कि अपने-अपने अलग से देहातों में सेंटर बने हुए हैं लेकिन किसी भी सेंटर पर खाद उपलब्ध नहीं है वहीं उन्होंने सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि खाद की किल्लत पर सहकारिता मंत्री की चुप्पी वह जिले के ए आर नीरज बेलवाल द्वारा कोई ठोस बयान जारी ना करना इस बात को दर्शाता है की सहकारिता विभाग किसानों की इस गंभीर समस्या को लेकर बिल्कुल भी संवेदनहीन नहीं है सपा नेता रवि छाबड़ा ने कहा कि यदि 3 दिन के भीतर अगर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो सभी सोसाइटी यों के सामने सहकारिता मंत्री का पुतला फूंका जाएगा इस अवसर पर काशीपुर महानगर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद प्रदेश सचिव मोहम्मद नाजिम सैफी महानगर अध्यक्ष व्यापार सभा आदित्य शर्मा जिला अध्यक्ष व्यापार सभा नईम चौधरी आकाश यादव सतीश यादव सरदार राजेंद्र सिंह सरदार लखविंदर सिंह मोहम्मद महमूद प्रमोद शर्मा आदि बसपाई मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।