काशीपुर में आज शाम आईटीआई थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में स्थित घर में आग लगने से महिला समेत चार लोग झुलस गए। 108 एंबुलेंस की मदद से झुलसे हुए सभी लोगों को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया।
दरअसल आईटीआई थाना क्षेत्र के मोटेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित डिफेंस कॉलोनी में राजेंद्र पुत्र ओम प्रकाश के घर में अचानक गैस के चूल्हे में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले चुकी थी। आनन फानन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिस पर फायर स्टेशन काशीपुर से फायर टैंडर मय यूनिट के घटनास्थल पहुंचे लेकिन फायर यूनिट के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। घटना में 38 वर्षीय राजेंद्र पुत्र ओम प्रकाश और उसकी 19 वर्षीय पत्नी सीता के अलावा उसके दो भाई 23 वर्षीय धर्मेंद्र तथा 18 वर्षीय गोविंद आग बुझाने के दौरान झुलस गए। सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हल्द्वानी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आर्थिक तंगी सहित अनेक समस्याओं से जूझ रहे राज्य के राजकीय ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री से समाधान की लगाई गुहार।
जानिए काशीपुर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले कहां जुटेंगी पत्रकारिता जगत और फ़िल्मी जगत की हस्तियां।
काशीपुर में आनन्द विहार कॉलोनी में आज से 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ।