December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर के उजाला अस्पताल में म्रतक नर्सिंग स्टाफ की मौत के बाद हंगामा और तोड़फोड़।

Spread the love

काशीपुर में देर रात संदिग्ध परिस्थिति में उजाला अस्पताल के बाथरुम में स्टाफ कर्मी का शव मिलने पर गुस्साए लोगों ने आज शाम अस्पताल में हंगामा काटते हुए तोड़फोड़ कर दी। वहीं परिजनों ने शव को अस्पताल गेट पर रख हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अस्पताल प्रशासन से वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को सहायता का आश्वासन दिया गया है।

दरअसल मूल रूप से पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के असमौली मुरादाबाद हाल कचनाल गाजी निवासी प्रदीप कुमार (35) पुत्र रघुवर कुमार यहां मानपुर रोड स्थित उजाला अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर पिछले 13 सालों से कार्यरत था। बीती रात्रि ड्यूटी के दौरान वह बाथरूम गया, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया। इस दौरान बाथरूम का दरवाजा नहीं खुलने पर अस्पताल में कार्यरत अन्य स्टाफ ने दरवाजा तोड़ा तो प्रदीप मृत मिला। सूचना मिलने पर मृतक परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। वहीं अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मृतक प्रदीप कुमार के परिजनों ने प्रदीप की हत्या की आशंका जताई। आज मृतक प्रदीप का दो डॉक्टर खेमपाल, डॉ. कैमाश राणा ने पैनल में पोस्टमार्टम किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। इधर दोपहर में पोस्टमार्टम होने के बाद म्रतक के आक्रोशित परिजन शव लेकर उजाला अस्पताल पहुंच गए। जहां गुस्साएं लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी।

इसके बाद वह शव को मुख्य गेट पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव को गेट से हटवाया और मृतक के परिजनों की अस्पताल के अधिकारियों से वार्ता कराई। वार्ता के दौरान अस्पताल के अधिकारियों ने मृतक की पत्नी व बच्चों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं मामले में फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।