December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आईआईएम में लगी पुस्तक प्रदर्शनी में उमड़ रहे खरीददार।

Spread the love

काशीपुर में आईआईएम में लग रही तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं के साथ साथ और प्रोफेसर जमकर खरीददारी कर रहे हैं। आईआईएम में लग इस प्रदर्शनी में विश्वभर के विभिन्न प्रकाशकों की विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ीं 10 हजार पुस्तकों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान आईआईएम करीब बीस लाख की पुस्तके खरीदकर पुस्तकालय में रखेगा जो कि समय-समय पर छात्र छात्राओं को अलॉट की जाएंगी। 

दरअसल काशीपुर में कुंडेश्वरी स्थित आईआईएम में बीते रोज  से तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिसमें लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, एकेडमिक प्रेस, ब्लूम्स बरी, फोकल प्रेस, एलाइट पब्लिशर, हेरिटेज, विली, सेज पब्लिशिंग, मार्शल डेकर, एटलांटिक पब्लिशर्स आदि विभिन्न प्रकाशकों की करीब 10 हजार ज्ञानवर्धन और लॉकडाउन में लोगों के जीवन से जुड़ी पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। ऑक्सफोर्ड की पुस्तकों का प्रदर्शन करने पहुंचे राहुल के चौहान ने बताया कि प्रदर्शनी में ऑक्सफोर्ड की पुस्तकों को काफी महत्व मिल रहा है। आईआईएम के छात्र-छात्राएं स्टॉल पर पहुंचकर संबंधित पाठ्यक्रम की पुस्तकों की खरीदारी कर रहे हैं, जोकि भविष्य में उनके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी। आईआईएम के सहायक प्रोफेसर डॉ. कुणाल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते अध्यापक और छात्र-छात्राओं को डिजिटल प्लेटफार्म पर जाना पड़ रहा है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि छात्र-छात्राओं को पुस्तक प्रदर्शनी के माध्यम से वापस पुराने ट्रैक पर पहुंचा जाए। जिससे पढने की आदत विकसित हो सके। पुस्तके पढ़ना जरूरी है, क्योंकि आंखे कंप्यूटर मोबाइल की रोशनी बर्दास्त नहीं कर पाती है। जिन्हे सुरक्षित रखने के लिए पुस्तकों का प्रयोग बेहतर तरीका है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में विश्व के प्रतिष्ठित प्रकाशकों की पुस्तकें मौजूद हैं और आईआईएम काशीपुर इस प्रदर्शनी से करीब बीस लाख रुपये की पुस्तके खरीदेगा। जिन्हे संस्थान के पुस्तकालय में रखा जाएगा। जिसका विद्यार्थी लाभ उठा सकेंगे।