कांग्रेस पार्टी ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। काशीपुर विधानसभा के पर्यवेक्षक रोहित बोहरा ने काशीपुर पहुंचकर स्थानीय कांग्रेसियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
आज शाम द्रोण सागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में पहुंचे पर्यवेक्षक रोहित बोहरा का पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि काशीपुर में पिछले चार बार से कांग्रेस की हार की मिथक तोड़कर पार्टी का विधायक विधानसभा में भेजने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि वह पहली बार काशीपुर आए हैं और यहां वह प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर चर्चा करेंगे तथा रिपोर्ट हाईकमान को भेजी जाएगी। इसके बाद हाईकमान निर्णय लेगी। टिकट के बंटवारे पर प्रत्याशी को वरीयता देने के मुददे के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जिताऊ और टिकाऊ दावेदार को मैदान में उतारेगी। पार्टी युवा, महिला और बुजुर्गो को साथ लेकर चुनाव लड़ेगी। पार्टी परिवार में विभिन्न विचार धाराओं के कार्यकर्ता व पदाधिकारी है। दावेदारी करने से किसी को नहीं रोका जा सकता है। धरातल पर सक्रिय और निष्क्रिय रहने वालों को परखने के बाद पार्टी दावेदार घोषित करती है। यहां गौरतलब है कि काशीपुर में स्थानीय स्तर पर समय-समय पर पार्टी की अंतर्कलह उजागर होती रही है। जिसके चलते विगत चुनावों में कांग्रेस को काशीपुर से हार का मुंह ताकना पड़ा है। वहीं बीते दिनों को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी की कथित ऑडियो चर्चा का विषय बनी रही है। जिसके बाद से पार्टी के अधिकतर कार्यक्रम कई गुटों में बंट गए हैं। वहां पर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, अरूण चौहान, आशीष अरोरा बॉबी, मनोज जोशी, विमल गुड़िया, मुशर्रफ हुसैन, जितेंद्र सरस्वती, राशिद फारुखी, रवि ढींगरा, त्रिलोक सिंह अधिकारी, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, मुक्ता सिंह, अलका पाल, इंदुमान, उमा वात्सल्य, गीता चौहान, रोशनी बेगम, प्रभात साहनी आदि थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।