काशीपुर में नगर निगम के द्वारा मानपुर रोड पर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के पास आज स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पहुंचकर समर्थन दिया।
काशीपुर में मानपुर रोड पर नगर निगम के बने ट्रंचिंग ग्राउंड के आसपास रह रहे स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ ट्रंचिंग ग्राउंड के पास जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम के सफ़ाई कर्मियों के द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड का कूड़ा उनके खेतों में डाला जा रहा है जिससे उनके खेत खराब हो रहे हैं बार-बार कहने के बावजूद भी नगर निगम इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है कूड़े से दुर्गंध फैल रही है, जिससे गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। वही काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर रहे हैं स्थानीय लोगों को समर्थन देते हुए कहा कि हम और आप आज यहां आए हैं और कूड़े की दुर्गंध से यहां रुकना दूभर हो रहा है और यहां के आसपास रहने वाले किस हाल में यहां रहते हैं, यह अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। वहीं नगर निगम के स्थानीय अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। नगर निगम के द्वारा लोगों की फसलों पर ट्रंचिंग ग्राउंड का कूड़ा फैलाया जा रहा है। यहां तक की पक्की सड़क पर भी शहर भर का कूड़ा डाला जा रहा है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से ट्रंचिंग ग्राउंड की चाहरदीवारी कराने, दुर्गंध को फैलने से रोकने के लिए कवर करने, रिसाइक्लिंग प्लांट निर्माण कराने की मांग करते हुए नगर निगम प्रशासन को कार्रवाई नहीं होने पर तीन दिन की चेतावनी देकर मुख्य मार्ग पर बैठकर वाहनों को रोकने की चेतावनी दी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।