काशीपुर में आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने आगामी 15 से 17 नवम्बर तक पार्टी के सांसद भगवंत मान के द्वारा जाने वाली किसान संकल्प यात्रा के बाबत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।
काशीपुर में आम आदमी पार्टी के रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपक वाली ने कहा आम आदमी पार्टी किसानों के हर संघर्ष में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में ही पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान 15 नवंबर को किसान संकल्प यात्रा लेकर उत्तराखंड आ रहे हैं जो जसपुर से खटीमा तक जाएगी और इस दौरान 6 जनसभाओं के साथ-साथ 9 विधानसभाओं में रोड शो भी किया जाएगा। काशीपुर में सांसद मान किसान संकल्प पत्र का विमोचन भी करेंगे, जिसमे किसानों से जुड़ी मूलभूत और महत्वपूर्ण सुविधाओं का जिक्र होगा । इस संकल्प पत्र से ही साफ हो जाएगा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सत्ता मे आने पर प्राथमिकता के आधार पर किसानों के लिए हर वह काम करेंगी जिसकी किसानों को आवश्यकता है। बाली ने गहरा दुख जताया कि देश का किसान पिछले करीब एक वर्ष से सड़कों पर पड़ा हुआ है। अनगिनत किसानों की मौत भी हो चुकी है मगर केंद्र की भाजपा सरकार गूंगी और बहरी बनी हुई है। मोदी सरकार यह भूल गई है कि जिस देश का किसान दुखी हो वह देश कभी सुखी नहीं रह सकता । इस बात को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भली-भांति समझते हैं और इसीलिए किसानों का जीवन बचाने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के साथ चल रही है ।दिल्ली में आंदोलन स्थलों पर किसानों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान संकल्प यात्रा 15 नवंबर को जसपुर से शुरू होगी और 17 नवंबर को सितारगंज में समाप्त होगी। इस दौरान जसपुर बाजपुर गदरपुर किच्छा खटीमा और सितारगंज में 6 जनसभाओं के साथ-साथ सभी 9 की 9 विधानसभाओं में भगवंत मान जी रोड शो भी करेंगे । काशीपुर में उनका रोड शो प्रातः 11:30 बजे किला बाजार से शुरू होगा और मैन मार्केट से होते हुए चीमा चौराहा और वहां से संकल्प यात्रा बाजपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी। इससे पूर्व सांसद मान काशीपुर में ही प्रातः 9:30 बजे रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर किसान संकल्प पत्र का विमोचन भी करेंगे । इसी संकल्प पत्र के द्वारा सांसद मान किसानों के हित में की जाने वाली घोषणाएं करेंगे जो किसान हित में मील का पत्थर सिद्ध होंगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।