December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दीपावली पर घरों समेत तीन जगह लगी आग, कोई जनहानि नहीं।

Spread the love

खबर प्रवाह पर विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
👇👇👇👇

खबर प्रवाह पर वीडियो विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
👇👇👇👇

काशीपुर में देर रात आग की दो अलग अलग घटनाओं में घर का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं कूड़े के ढेर में आतिशबाजी से आग लग गयी, जिसे कि समय रहते बुझा दिया गया। दो स्थानों पर घरों में लवी आग में फिलहाल गनीमत रही कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।

दरअसल काशीपुर में मोहल्ला सिंघान डॉक्टर लैन स्थित अरविंद वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा के घर देर रात लगभग तीन बजे अचानक एक कमरे में आग धधक उठी। आग की लपटे उठती देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर अग्निशमन द्वितीय अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मोटर फायर इंजन व हाई प्रेशर से आग को बुझाना प्रारंभ किया। फायर कर्मियों की कड़ी मेहनत व सूझ-बूझ और तत्परता से आग को आस-पास के घरों में तक फैलने से रोका गया। आग लगने से गृह स्वामी अरविंद वर्मा का घरेलू सामान जलकर राख हो गया साथ ही मकान की छत भी अग्निकांड में क्षतिग्रस्त हो गई। फायर अधिकारी बिष्ट ने बताया घटना में किसी भी प्रकार की जीव-हानि नहीं हुई है।

वहीं देर रात आग की अन्य घटना के तहत कुंडेश्वरी के ‌‌अंतर्गत ग्राम हरीनगर निवासी सोनू पुत्र राजेंद्र सिंह के घर में बीती रात पूजा करने के दौरान उसकी झोपड़ी में अचानक आग की लपटे उठने लगी। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता घर में रखी चारपाई, चार कुंतल गेहूं, टीवी, पंखा, कपड़े आदि जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में किसी तरह से जनहानि नहीं हुई।

वही पंजाबी सभा में खाली पड़े प्लॉट के कूड़े के ढेर में आतिशबाजी से आग लग गयी। सूचना मिलने पर फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।