उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि आयरन लेडी के रूप में विश्व विख्यात भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी जी का जन्म देश के एक आर्थिक एवं बैद्धिक रूप से समृद्ध परिवार में 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद के आनंद भवन में हुआ था। तथा उनके पिता पं. जवाहर लाल नेहरू तथा माता का नाम श्रीमती कमला नेहरू तथा दादा का नाम पं. मोती लाल नेहरू था। इनके दादा देश के जाने−माने वकील थे। इन्हें दादा से ज्यादा लाड़−दुलार मिला क्योंकि यह घर की इकलौती संतान थी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि कुशल वैज्ञानिक एवं आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा थे, डॉ. होमी जहांगीर भाभा।
उनका पूरा नाम था− ‘इंदिरा प्रियदर्शिनी’। उन्हें एक घरेलू नाम भी मिला था जो इंदिरा का संक्षिप्त रूप ‘इंदु’ था। उनका इंदिरा नाम उनके दादा पंडित मोतीलाल नेहरू ने रखा था। जिसका मतलब होता है कांति, लक्ष्मी एवं शोभा। इस नाम के पीछे की वजह यह थी कि उनके दादा जी को लगता था कि पौत्री के रूप में उन्हें मां लक्ष्मी और दुर्गा की प्राप्ति हुई थी। इंदिरा जी को बचपन में भी एक स्थिर पारिवारिक जीवन का अनुभव नहीं मिल पाया था। इसकी वजह यह थी कि 1936 में 18 वर्ष की उम्र में ही उनकी मां श्रीमती कमला नेहरू का तपेदिक के कारण एक लंबे संघर्ष के बाद निधन हो गया था और पिता हमेशा स्वतंत्रता आंदोलन में व्यस्त रहे। उन्होंने बताया कि भारत को समृद्ध सोने की चिड़िया बनाने में आयरन लेडी के नाम से विख्यात जो अपने फैसलों पर अडिग और कठोर रहने वाली देश की हर महिला शक्ति का स्वाभिमान स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करते हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।