December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

फ्लाईओवर की सर्विस रोड निर्माण में यह आया अड़ंगा, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों ने कराया अवगत।

Spread the love

काशीपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर की सर्विस रोड के निर्माण में अब नई अड़चन आ गयी है। सर्विस रोड निर्माण में पानी की पाइप लाइन लीकेज होने के कारण सर्विस रोड का काम बाधित होने से कार्यदायी संस्था के अधिकारी आज व्यापार मंडल पदाधिकारियों  से मिले और समस्या से अवगत कराया। 

आपको बताते चलें कि काशीपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर की सर्विस रोड न बनाए जाने को लेकर बीते दिनों व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने कार्यदायी संस्था के कार्यालय में जाकर तालाबंदी कर दी थी तथा कार्यदायी संस्था के साइट इंजीनियर को कोतवाली ले गए थे। इस दौरान कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा 5 दिन यानी कि 2 नवंबर तक का समय सर्विस रोड बनाने के लिए दिया गया था। उसके बाद वहीं सर्विस रोड का कार्य दीपक बिल्डर्स के द्वारा तेजी से जारी था लेकिन सर्विस रोड के बीच में आठ से 10 स्थानों पर पानी की पाइप लाइन की लीकेज के चलते सर्विस रोड का कार्य अवरुद्ध होने के बाद आज कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने व्यापार मंडल  से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि जल निगम समय रहते लीकेज को दुरुस्त कर लेता है तभी वह नियत समय पर सर्विस रोड का कार्य पूर्ण कर देंगे। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी ने  फोन पर हुई बातचीत में बताया कि यदि सर्विस रोड में जो भी बाधा संबंधित ठेकेदार को आती है तो उसके लिए व्यापार मंडल कोई भी बाधा नहीं आने देगा क्योंकि व्यापारियों को इस समस्या से जल्द ही निजात दिलाई जा सके। वहीं इस समस्या से एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी को अवगत करा दिया गया है जिसमें जल विभाग को तुरंत पानी की दिक्कत को खत्म करवाए जाने के आदेश कर दिए गए हैं जिससे सर्विस रोड निर्माण का काम सुचारु रुप से शुरू कर दिया जाएगा।