December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

तरविंदर सिंह मारवाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी सरकार को चेतावनी, देखें वीडियो।

Spread the love

ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह आज काशीपुर में सभा के राष्ट्रीय सचिव आशीष अरोरा बोबी जी के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता आयोजित की।

काशीपुर में हरिद्वार देहरादून बाईपास रोड पर स्थित ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय सचिव आशीष अरोरा बॉबी के कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने बीते दिनों प्रदेश में भारी बारिश के चलते आयी आपदा पर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपदा में राज्य सरकार ने जनता की कोई मदद नहीं की। आपदा में आम जनता से लेकर किसानों तक का जबरदस्त नुकसान हुआ है। किसानों की फसल बर्बाद हो गयी। सरकार की तरफ से बीते रोज मुआवजे के तौर पर महज 4035 रुपये के चैक वितरित किये गए जोकि न के बराबर हैं। उसे भी लोगों ने लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने सरकार को दस सिन की मोहलत देते हुए कहा कि दस दिनों में आम जनता के साथ साथ आपदा में पीड़ित किसानों की मदद नहीं की तो वह न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेंगे। उन्होंने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतें वापस पुरानी कीमतों पर लाने की मांग करते हुए कीमतें वापस नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार से तीनों काले कृषि कानून वापस नहीं लेने पर गद्दी छोड़ने की बात कहते हुए कहा कि ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के अधीन 15 हजार गुरुद्वारों ने प्रण लिया है कि आंदोलनरत किसानों की हरसंभव मदद सभा की तरफ से की जाएगी। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस 70 में से 60 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।