September 21, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर ज़िले की मांग सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन।

Spread the love

काशीपुर में आज महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में नगर निगम परिसर में काशीपुर को जिला बनाने सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने नगर निगम महापौर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की।

काशीपुर आज महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष सन्दीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसी नगर निगम प्रांगण में एकत्र हुए जहां काशीपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में बोलते हुए महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि महानगर की तमाम परेशानियों से जनता जूझ रही है व क्षेत्र के विकास के नाम पर भाजपा विधायक द्वारा पिछले 20 वर्षों से काशीपुर को जिला बनाने का भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने क्षेत्रीय जनता को मात्र झुनझुना ही दिया है। विकास के नाम पर विधायक चीमा जीरो साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने वर्तमान के अंतिम कार्यकाल में विधायक निधि कागजी कार्रवाई में दर्शाई गई है। परंतु जमीनी स्तर से जनता क्षेत्र की जर्जर सड़कों की हालत विभिन्न पार्को एवं सरकारी भवनों की हालत देख रही है। उन्होंने कहा कि काशीपुर नगर निगम द्वारा नाजायज़ रूप से लिया जा रहा 2% दाखिल ख़ारिज शुल्क तत्काल समाप्त करें तथा घर घर से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी जो नाजायज़ रूप से शुल्क ले रही है उसे समाप्त करें। काँग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि 40 वार्डों में कुछ वार्ड ऐसे भी हैं। जहां संविदा पर कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। वह प्रत्येक घर से 40 से ₹50 एक परिवार के एक सदस्य से ले रहे हैं। जो कि मध्यमवर्गीय परिवारों पर बोझ के समान है। उधर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भी उन परिवार वालों से ₹50 या अधिक शुल्क जबरदस्ती ले रहे हैं। विगत कई सालों से नवनिर्मित फ़्लाईओवर के पास सर्विस रोड जर्जर स्थिति में होने के कारण बरसात का पानी भी भर जाता है। उबड़ खाबड़ होने के कारण तमाम लोग इस रोड पर चोटी भी हुए हैं व्यापारियों का भी काफी नुकसान हुआ है आरओबी के निर्माण के साथ ही जर्जर अवस्था वाली रोड को भी शीघ्र ठीक करवाई जाए यदि ऐसा नहीं होता है। तो सम्मानित जनता के साथ कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगा जिसका खामियाजा सत्ता में बैठे लोगों को भुगतना पड़ेगा धरना प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस जनों में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विमल गुड़िया त्रिलोक सिंह अधिकारी सचिन नाडिग एडवोकेट महेंद्र बेदी मुशर्रफ हुसैन नितिन कौशिक रवि ढींगरा राजू छीना अब्दुल कादिर ताहिर खान मंसूर अली मेफेयर अफसर अली सादाब चौधरी मिर्जा अजीम बैग राकेश नरूला प्रभाकर शर्मा मोहम्मद जुबेर फिरोज हुसैन नौशाद हुसैन मोहम्मद खालिद पार्षद टीका सिंह सैनी मनोज पंत आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे धरना प्रदर्शन के पश्चात एक ज्ञापन महापौर उषा चौधरी को दिया गया।