December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने ऑडियो वायरल प्रकरण में किसके खिलाफ की पुलिस को तहरीर चौक पर कार्यवाही की मांग।

Spread the love

काशीपुर में बीते दिनों कांग्रेस महानगर अध्यक्ष की सोशल मीडिया पर वायरल हुई कथित ऑडियो मामले में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर कथित ऑडियो को छवि धूमिल करने का आपराधिक षड्यंत्र करार देते हुए षड्यंत्रकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।

आपको बताते चलें कि बीते दिनों काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल की सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो तेजी से वायरल हुई थी जिसके बाद काशीपुर कांग्रेस में खलबली मच गई थी और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल को बाकायदा इस पूरे मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी थी।अब इस मामले में काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी को महानगर अध्यक्ष ने दी गयी तहरीर में कहा है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने बीते दिनों उनकी नकली ऑडियो वीडियो एडिटिंग कर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत छवि को धूमिल करने के लिए उन्हें बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑडियो वीडियो कंप्यूटर प्रणाली से फर्जी तरीके से तैयार किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि विरोधियों ने मेरी राजनीतिक व सामाजिक छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से फर्जी ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित एवं प्रसारित वायरल किया है। उन्होंने कहा कि ऑडियो वीडियो पूर्ण रूप से फर्जी है। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि कुछ व्यक्ति एवं सफेदपोश नेता उन्हें ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से उनकी फर्जी ऑडियो समाज के सामने उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कोतवाली तहरीर दे दी गई है। उन्होंने कहा कि वह भी जानना चाहते हैं कि आखिर इस षड्यंत्र के पीछे किन लोगों का हाथ है और वह ऐसा क्यों कर रहे हैं। तो वही अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि वायरल ऑडियो के मामले में महानगर अध्यक्ष के द्वारा तहरीर सौंपी गई है। पुलिस फिलहाल कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।