त्यौहारी सीजन में देश के कुछ राज्यों में अचानक से बढ़े कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर से दहशत बढ़ाते हुए एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है। जिन राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं, उनमें पश्चिम बंगाल के साथ साथ कर्नाटक राज्य भी शामिल है। इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए साउथ 24 परगना जिले के सोनारपुर नगर पालिका क्षेत्र में तीन दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 248 नए मरीज मिले हैं जबकि 6 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है।
आपको बताते चलें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से महज 20 किलोमीटर दूर सोनारपुर नगर पालिका क्षेत्र में हाल के दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जिसको देखते हुए बीते रोज 28 अक्टूबर से 3 दिन के लिए वहां लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। साथ ही सोनारपुर क्षेत्र में 19 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी बाजार पूर्णता बंद रहेंगे तथा इस दौरान लोगों की आवाजाही भी सड़कों पर नहीं होगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आरोहण सामाजिक संस्था द्वारा किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
काशीपुर में गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में कैंसर जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन, देखिये वीडियो।
काशीपुर में गुरुद्वारे में खुला निःशुल्क होम्योपैथिक क्लिनिक एवं परामर्श केंद्र, देखिये वीडियो।