December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कोरोना रिटर्न- जानिए कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कहाँ लगा लॉकडाउन।

Spread the love

त्यौहारी सीजन में देश के कुछ राज्यों में अचानक से बढ़े कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर से दहशत बढ़ाते हुए एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है। जिन राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं, उनमें पश्चिम बंगाल के साथ साथ कर्नाटक राज्य भी शामिल है। इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए साउथ 24 परगना जिले के सोनारपुर नगर पालिका क्षेत्र में तीन दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 248 नए मरीज मिले हैं जबकि 6 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है।

आपको बताते चलें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से महज 20 किलोमीटर दूर सोनारपुर नगर पालिका क्षेत्र में हाल के दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जिसको देखते हुए बीते रोज 28 अक्टूबर से 3 दिन के लिए वहां लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। साथ ही सोनारपुर क्षेत्र में 19 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी बाजार पूर्णता बंद रहेंगे तथा इस दौरान लोगों की आवाजाही भी सड़कों पर नहीं होगी।