काशीपुर में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उत्तराखंड की दुर्दशा के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों को बराबर जिम्मेदार ठहराते हुए कहां गई प्रदेश के मुख्यमंत्री आज जो भी घोषणा कर रहे हैं वे केवल कोरी घोषणाएं हैं क्योंकि चुनाव से ठीक 100 दिन पहले जो घोषणाएं की जा रही है वह केवल जनता को मूर्ख बनाने के लिए ही की जा रही है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विधायकों के साथ साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोलते हुए 5 सालों में किये गए 5 कार्यों को बताने की बात कही।
आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया आज काशीपुर में रामनगर रोड स्थित पार्टी के कार्यालय पर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने पलायन के साथ साथ प्रदेश के भाजपा और काँग्रेस के विधायकों के कार्यकाल के दौरान किये 5 कार्यों को सार्वजनिक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आगामी 31 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी कांग्रेस और भाजपा के विधायकों के कार्यालयों और आवासों पर जाकर कार्यकाल में उनके द्वारा किये गए 5 विकास कार्यों का ब्यौरा मांगेगी तथा उसे सार्वजनिक करने की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी विधायक के पास गिनाने के लियूए कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही प्रदेश में विकास की बात करती है और काम करने की राजनीति करती है। जब से आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में आई है तब से केवल काम की राजनीति की बात कर रहे हैं और उसी का परिणाम है कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी के साथ वोट खड़ी हुई है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का मुकाबला केवल भाजपा के साथ है क्योंकि प्रदेश की जनता को अब तक कोई विकल्प नहीं मिल रहा था इसलिए वह भाजपा कांग्रेस को बारी-बारी से चुनाव जिता रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस मित्र विपक्ष की भूमिका निभा रही है क्योंकि यह दोनों ही पार्टियों में लौट फेरकर के वहीं विधायक हैं और वह इधर से उधर होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा और काँग्रेस की मिलीभगत है क्योंकि काफी लोग ऐसे है जो बार बार दल बदल कर इधर से उधर भागते रहते हैं। अदल बदल का खेल जनता के बीच मे उजागर हो चुका है। उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य पर भ्रष्टाचार का आरोप लगे तब वह भाजपा में आये और उन्हें वाशिंग मशीन में से साफ सुथरा कर निकाल लिया और वह भाजपा सरकार में भी मंत्री रहे। अब वह दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि बीते दिनों प्रदेश भर में आई आपदा में प्रदेश सरकार पूरी तरह फेल्योर साबित हुई है क्योंकि आपदा के पहले से अलर्ट के बावजूद भी प्रदेश सरकार मैनेजमेंट नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की केवल एक ही उपलब्धि है कि उसने तीन मुख्यमंत्री दिए जो विकास के नाम पर केवल जनता को मूर्ख बनाने में लगे रहे और खुद भाजपा ने भी इस बात को स्वीकारा है इसी कारण पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की कमान सौंपी गई है और वह भी केवल कोरी घोषणाएं ही कर रहे हैं। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, अमिताभ सक्सैना, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, पवित्र शर्मा, शिवम चौधरी, शहजाद अंसारी, नानकमत्ता से आये बिशन दत्त जोशी आदि भी मौजूद थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।