December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

निजी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ।

Spread the love

काशीपुर में आज निजी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया। दिल्ली लंगर सेवा समिति द्वारा 100 लीटर प्रति मिनट क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा द्वारा किया गया।

आपको बताते चलें कि कोविड 19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए दिल्ली लंगर सेवा समिति ने सेवादार डॉ. सुमित नरूला एवं प्रबंध न्यासी गुरविंदर सिंह ढींगरा के प्रयासों से जनमानस की निःशुल्क सेवा के उद्देश्य से काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित प्रकाश अस्पताल एवं अनुसंधान संस्थान में 100 लीटर प्रति मिनट क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया। इस प्लांट का शुभारंभ संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने किया। इस अवसर पर दिल्ली लंगर सेवा समिति के सेवादार डॉ. सुमित नरूला ने बताया कि समिति का उद्देश्य बड़े अस्पतालों के अलावा छोटे अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का है साथ ही खासतौर पर कोविड का इलाज करने वाले अस्पतालों में प्लांट को प्राथमिकता से लगाया जाएगा। समिति के द्वारा सिरसा, हिसार समेत 8 स्थानों पर प्लांट लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्लांट में प्रति माह 240 जम्बो सिलेंडर भरे जा सकेंगे वहीं प्रतिदिन 20 से 25 बैडों तक ऑक्सीजन पहुँचाई जा सकेगी। पूरे भारत मे 10 प्लांट लगाने की योजना है। डबल कैपिसिटी के भी प्लांट मिलने लगे हैं। वहीं कोरोना नॉडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने कहा कि काशीपुर के लिए सौभाग्य की बात है कि डीआरडीओ के द्वारा सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के बाद निजी हॉस्पिटल में इसका शुभारंभ हुआ है। संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने कहा कि इससे काशीपुर के साथ साथ आसपास की जनता भी लाभान्वित होगी। प्रकाश हॉस्पिटल के एमडी डॉ. अरविंद शर्मा के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के बाद ऑक्सीजन की कमी को महसूस करते हुए ऑक्सीजन प्लांट की निजी अस्पतालों में कमी को दूर करने के मकसद से तथा भविष्य में आम जनता की मदद के मकसद से यह प्लांट लगाया गया है। उन्होंने दिल्ली लंगर सेवा समिति का निःशुल्क प्लांट लगाने के लिए उनका ह्रदय से आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएमएस डॉ. पीके सिन्हा, डॉ. कमलजीत सिंह, डॉ. जेआर नरूला, शक्ति अग्रवाल, डॉ. एस गुप्ता, पराग अग्रवाल, मनोज चौधरी, डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल, डॉ. सतांशु माथुर, पार्षद सुशील शर्मा, डॉ. एसएस नरूला आदि उपस्थित रहे।