काशीपुर के कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने आज शाम अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर उनकी हो रही ऑडियो वायरल के बावत अपनी सफाई दी।
आपको बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ बीते दिनों कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के द्वारा अशोभनीय टिप्पणी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पार्टी नेतृत्व द्वारा संज्ञान लेने पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने महानगर अध्यक्ष को एक सप्ताह के अंदर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समक्ष व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है। मामले की शुरुआत बीते दिनों कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो क्लिप से हुई थी। जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव खुद नहीं जीतने पर कांग्रेस की मेयर पद की प्रत्याशी रही मुक्ता सिंह को टिकट मिलने पर चुनाव हरवानी की बात कही थी। वहीं उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मनोज जोशी के खिलाफ भी आग उगली थी। हालांकि
महानगर अध्यक्ष ने इसे अपनी आवाज कहने से इंकार कर दिया था। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद पार्टी नेतृत्व ने इसका संज्ञान लिया है। कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने महानगर अध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा कि अर्नगल बयानबाजी से पार्टी संगठन की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जो महानगर अध्यक्ष पद की गरिमा के अनुकूल नही है। इससे पूर्व भी आपके द्वारा मीडिया व सोशल मीडिया में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए सार्वजनिक बयानबाजी की जाती रही है, जो पार्टी की छवि को धूमिल करने का काम कर रही है। पार्टी द्वारा दिए गए नोटिस में आगे कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मुख व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर प्रस्तुत करें कि कांग्रेस संविधान के अंर्तगत क्यों न अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पदमुक्त कर पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई की जाए। काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वायरल वीडियो में उनके शब्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए यह घिनौना कृत्य किया गया है जिसका वह खंडन करते हैं वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समक्ष ऑडियो की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।