काशीपुर के भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं को हाशिये पर लेते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में काशीपुर से टिकट हथियाने की मंशा से ये नेता ऐसे कार्य करने में लगे हैं, जिनसे आने वाले दिनों में भाजपा को भारी नुकसान होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में विधायक चीमा ने कहा कि भाजपा के ही कुछ नेता इन दिनों सिख व हिंदुओं के बीच खाई पैदा कर आगामी विधानसभा चुनाव में काशीपुर से टिकट पाने की जुगत भिड़ाने में लगे हैं। इस बार अपना टिकट न मिलता देख ये नेता अपने स्वार्थ के लिए प्रदेश में भाजपा का नुक़सान करने पर तुले हैं। चीमा के मुताबिक ये स्वार्थी नेता खुद टिकट पाने की सोच रखकर हिन्दुत्व की बात करते हुए सिख समाज की मुखालफत करते बताये जा रहे हैं। हिन्दू व सिख समाज को लेकर वे तमाम भ्रांतियां फैला रहे हैं लेकिन जनता भलीभांति जानती व समझती है कि हिन्दू और पंजाबी संस्कृति अलग-अलग नहीं है। हिन्दू धर्म ग्रंथों की तरह ही सिख समाज के श्री गुरू ग्रंथ साहिब का भी सम्मान किया जाता है लेकिन टिकट के लिए कुछ भाजपा नेता काशीपुर में हिंदुओं व सिखों में दरार डालने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि सर्वथा अनुचित है। इससे इन भाजपा नेताओं का कोई फायदा नहीं होगा लेकिन पार्टी को नुकसान होना तय है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।