केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा आह्वान पर ट्रेन रोको अभियान के तहत काशीपुर में भी अन्नदाताओं ने ट्रेन रोककर अपना विरोध जताया।
आपको बताते चलें कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश भर में आज किसानों के द्वारा ट्रैन रोको अभियान के तहत ट्रेनों को रोका जाना प्रस्तावित था। इसी के तहत भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा और भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू के नेतृत्व में दर्जनों किसान आज भारी बरसात के बावजूद काशीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान आक्रोशित किसानों ने काशीपुर से बरेली जाने वाली ट्रैन संख्या 05352 को प्लेटफार्म नम्बर 3 पर रोक दिया। इस दौरान आक्रोशित किसानों ट्रैन के आगे बैठकर नारेबाजी की। इस दौरान आक्रोशित अन्नदाताओं ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टैनी को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। इसके चलते भारी संख्या में यात्री ट्रेन चलने की उम्मीद पर प्लेटफार्म पर ही भटकते रहे।
काफी समय बीतने के बाद भी किसानों के नहीं उठने पर यात्री मायूस होकर अन्य साधनों से अपने गंतव्य को रवाना हो गए। वहीं भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने कहा कि किसानों के द्वारा 12:10 पर काशीपुर से बरेली जाने वाली डेमू स्पेशल ट्रेन को काशीपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया है। उन्होंने कहा कि शाम को 4:00 बजे तक ट्रेन को रोकने का काम किया जाएगा। किसानों के यह हक हकूक की लड़ाई है उनके घर की लड़ाई है इसीलिए भारी बरसात के बावजूद भी किसानों का जज्बा देखने लायक है। आपको बताते चलें कि किसान आंदोलन के चलते संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज आक्रोशित किसान काशीपुर में प्लेटफॉर्म नम्बर तीन के रेलवे ट्रैक पर काशीपुर से बरेली जाने वाली डेमू स्पेशल ट्रैन के आगे रेलवे ट्रैक पर बैठ गए, जिससे डेमू स्पेशल ट्रेन 12 बजकर 10 मिनट पर जाने के बजाए कई घंटे लेट हो गई। इसके चलते रेलवे विभाग को उक्त ट्रैन आखिरकार रद्द करनी पड़ी। काशीपुर रेलवे के स्टेशन अधीक्षक एसएस डूंगरियाल ने अपने उच्चाधिकारियों से फोन पर करता के बाद डेमू स्पेशल ट्रेन समेत शाम को 4 बजे तक की 5 ट्रेनों को एहतियातन रद्द कर दिया। जिन 5 ट्रेनों को रद्द किया गया उनमें रामनगर से मुरादाबाद जाने वाली 05368, काशीपुर से बरेली जाने वाली 05352, मुरादाबाद से काशीपुर आने वाली 05353, काशीपुर से मुरादाबाद जाने वाली 05354 और मुरादाबाद से रामनगर आने वाली 05367 ट्रैन शामिल है। स्टेशन अधीक्षक एसएस डूंगरियाल ने कैमरे के सामने कुछ न बे की शर्त पर इतना भर बताया कि अकेली डेमू स्पेशल ट्रेन रद्द होने से 15000 रुपए का नुकसान विभाग को हुआ है, वहीं सब ट्रेनों के रद्द होने से विभाग को कुल 50 से 60 हजार रुपये के नुकसान का अंदेशा है। वही ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को बरसात होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।