कहते हैं प्रेम में प्रेमी प्रेमिका क्या क्या नहीं कर गुजरते। वहीं बिहार के पूर्णिया जिले से प्रेमी के द्वारा अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए ऐसी तरकीब निकाली जिससे उसकी प्रेमिका का गांव परेशान हो गया। जब गांव वालों को उसकी करतूत का पता चला तो सभी ने उसे रंगेहाथों पकड़ने की योजना बना उसे रंगेहाथों पकड़कर उसे सजा भी खूब दी और बाद में दोनों की शादी करवा दी।
दरअसल मामला बिहार के पूर्णिया के कृत्यानंद नगर थाना इलाके के गणेशपुर पंचायत के आदिवासी टोला का है। जहां एक बिजली मिस्त्री प्रेमी सुरेंद्र राय अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए तीन घण्टे तक गांव की बिजली काट देता था ताकि वह रात के अंधेरे में अपनी शादीशुदा प्रेमिका से आराम से मिल सके। प्रेमिका से मिलने के लिए वह पूरे गांव की बिजली तीन घण्टे के लिए काट देता था। इससे गांव वाले परेशान हो जाते थे। ग्रामीणों को जब बिजली मिस्त्री की करतूत का पता चला तो उन्होंने उसे रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। एक दिन जैसे ही बिजली कटी लोगों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने उसे प्रेमिका के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद उसे अनोखे तरीके से सजा दी गई। ग्रामीणों ने पहले प्रेमी का आधा सिर मुंडवाकर फिर उसे चप्पलों की माला पहनाई। इसके बाद दोनों को गांव में घुमाया और फिर दोनों की शादी करवा दी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
जसपुर के कलियाँवाला में दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या के बाद देखिये क्या बोले पुलिस अधिकारी।
बाजपुर कोतवाली के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में शराबी पिता ने दिया खौफ़नाक वारदात को अंजाम, 12 वर्षीय पुत्र को उतारा मौत के घाट, देखिये वीडियो।