काशीपुर में आज सुबह दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय अधेड़ महिला की मौत हो गयी, जबकि उनके बेटा मामूली रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक़्त हुआ जब वह अपने बेटे के साले की शादी में से वापस लौट रही थीं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के साहब को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
दअरसल मूलतः पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के थाना स्वार के ग्राम नरपतनगर पीपलसाना के रहने वाला अकबर अली ज़िला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के रहने वाले अपने साले आरिफ की शादी में अपनी मां सरवरी के साथ गए हुए थे। आज अकबर अली सुबह अपनी 65 वर्षीय माँ सरवरी के साथ वापस अपने घर नरपत नगर पीपलसाना वापस लौट रहे थे कि तभी काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर पुराना ढेला पुल ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से सरवरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के साहब को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सरवरी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सरवरी के 7 लडके और एक लड़की है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।