बीते दिनों भाजपा से कांग्रेस में अपने पुत्र के साथ वापसी करने वाले प्रदेश सरकार के पूर्व कैबनेट मंत्री यशपाल आर्य बाज़पुर विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे। यशपाल आर्य ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वह सीट नहीं बदल रहे हैं। आज हल्द्वानी पहुंचे निवर्तमान कैबनेट मंत्री यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में अफसरशाही हावी होने का आरोप लगाते हुए साफ कहा कि भाजपा शासनकाल में मंत्री अफसरों की मर्जी के बिना काम नहीं कर सकते। भाजपा सरकार के कुछ और मंत्रियों और विधायकों के कांग्रेस में आने के बावत उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी। आगामी चुनावों में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी इसका आगाज आगामी 18 अक्टूबर से हो जाएगा। कांग्रेस में शामिल होने के बाद यशपाल आर्य आज पहली बार हल्द्वानी पहुंचे थे। हल्द्वानी पहुंचने पर पार्टी पार्टी कार्यकर्ताओं का और उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरिश चंद्र दुर्गापाल भी यशपाल आर्य के आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यशपाल आर्य संजीव आर्य के कांग्रेस में वापस आने पर खुशी जताई।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।