काशीपुर में कोतवाली मे आगामी मां मंशा देवी शोभायात्रा और दशहरे पर्व को लेकर आयोजकों के साथ स्थानीय प्रशासन के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोंडे द्वारा मां मनसा देवी शोभा यात्रा तथा रामलीला कमेटी के सदस्यों की ली गई बैठक में शोभायात्रा और दशहरा पर्व को कोविड की गाईडलाईन के मुताबिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए मनाने की बात कही गयी। आप बताते चलें कि बीते वर्ष भी कोरोनावायरस महामारी के चलते मां मनसा देवी शोभा यात्रा नहीं निकाली जा सकी थी तथा साथ ही दशहरा का पर्व परंपराओं का निर्वहन करते हुए मनाया गया था जिसमें मेले का आयोजन नहीं किया गया था। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई काशीपुर प्रदीप मिश्रा, एसओजी प्रभारी एवं पूर्व बांसफोडान पुलिस चौकी इंचार्ज रविन्द्र सिंह बिष्ट, महेश चंद्र अग्रवाल, आकाश गर्ग, मुकेश शर्मा, विकास शर्मा, राजेंद्र माहेश्वरी, आशीष शर्मा, मनोज अग्रवाल, शोभित शर्मा, शरद मित्तल, स्वतंत्र पैगिया आदि उपस्थित थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।