December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कोविड नियमों के तहत मनाया जाएगा दशहरा पर्व, साथ ही मां मंशा देवी शोभायात्रा।

Spread the love

काशीपुर में कोतवाली मे आगामी मां मंशा देवी शोभायात्रा और दशहरे पर्व को लेकर आयोजकों के साथ स्थानीय प्रशासन के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोंडे द्वारा मां मनसा देवी शोभा यात्रा तथा रामलीला कमेटी के सदस्यों की ली गई बैठक में शोभायात्रा और दशहरा पर्व को कोविड की गाईडलाईन के मुताबिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए मनाने की बात कही गयी। आप बताते चलें कि बीते वर्ष भी कोरोनावायरस महामारी के चलते मां मनसा देवी शोभा यात्रा नहीं निकाली जा सकी थी तथा साथ ही दशहरा का पर्व परंपराओं का निर्वहन करते हुए मनाया गया था जिसमें मेले का आयोजन नहीं किया गया था। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई काशीपुर प्रदीप मिश्रा, एसओजी प्रभारी एवं पूर्व बांसफोडान पुलिस चौकी इंचार्ज रविन्द्र सिंह बिष्ट, महेश चंद्र अग्रवाल, आकाश गर्ग, मुकेश शर्मा, विकास शर्मा, राजेंद्र माहेश्वरी, आशीष शर्मा, मनोज अग्रवाल, शोभित शर्मा, शरद मित्तल, स्वतंत्र पैगिया आदि उपस्थित थे।