काशीपुर में आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कुमाऊं मण्डल स्तरीय अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 1200 शिशिक्षु प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए 32 अधिष्ठानों द्वारा भाग लिया गया। मेले में करीब 350 अभ्यर्थियों का अलग-अलग कम्पनियों में चयन हुआ। बाज़पुर रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आयोजित मेले का शुभारम्भ कौशल विकास एवं प्रशिक्षण के निदेशक विनोद गोस्वामी द्वारा दीप प्रज्जविल कर किया।
इस दौरान निदेशक विनोद गोस्वामी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित अप्रंटिस मेले का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल अप्रेन्टिसशिप प्रोमोशन स्कीम योजना का अधिक से अधिक प्रसार कर जरूरतमंद प्रशिक्षार्थियों को उसका लाभ पहुंचाना है। आयोजित मेले में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि., मिण्डा स्पार्क कारपोरेशन, सिडकुल पंतनगर, आईजीएल, सन्सेरा इंजीनियरिंग लि., टाटा आटोकाम्प, वैक्टर्स प्रा. लि., नेस्ले इंडिया सहित थर्ड पार्टी एजेंसीज द्वारा लगभग 350 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। आयोजित मेले में आईटीआई काशीपुर के छात्रों द्वारा विभिन्न व्यवसायों में निर्मित मॉडल परिधानों एवं अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
निदेशक विनोद गोस्वामी द्वारा प्रदर्शन की प्रशंसा की गई तथा मेले में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमोंं का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुमाऊं मण्डल के विभिन्न आईटीआई संस्थानों से प्रधानाचार्य कार्यनिदेशक एवं अन्य स्टाफ कार्मिकों की उपस्थिति व सहभागिता दिखाई गई। इससे पूर्व प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा निदेशक विनोद गोस्वामी का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस दौरान आईटीआई हल्द्वानी के प्रधानाचार्य जसवंत सिंह जलाल, आईटीआई गदरपुर के प्रधानाचार्य निदेश चन्द, आईटीआई सल्ड के प्रधानाचार्य राजीव पुष्पांकर, आईटीआई पंतनगर के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश, निदेशालय हल्द्वानी से राजेन्द्र शर्मा समेत आईटीआई काशीपुर से अनुज कुमार, गौरव आर्य, प्रदीप कुमार, जगप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।