काशीपुर कोतवाली के नए कोतवाली प्रभारी के तौर पर मनोज रतूड़ी ने आज कोतवाली का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उपनिरीक्षको और बीट कांस्टेबलों की बैठक लेने के बाद वह स्थानीय पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से परिचय कर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सूचना तंत्र मजबूत करते हुए नशे की रीढ़ को तोड़ते हुए नशे की तरफ बढ़ रहे युवाओं की काउंसलिंग कर उन्हें नशे से दूर रहने को प्रेरित करना है। ट्रैफिक व्यवस्था व्यवस्थित करने के बावत उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण के चलते इससे संबंधित सभी विंग जैसे आरटीओ, सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस और फ्लाईओवर के ठेकेदार के साथ वार्ता कर ट्रैफिक प्लान बनाया जाएगा और कोशिश रहेगी कि ट्रैफिक कहीं भी न रुके। उन्होंने कहा कि वह आज से 15 वर्ष पूर्व काशीपुर में तैनात रह चुके हैं लेकिन तब से लेकर अब तक अपराधों के तौर तरीकों में काफी अंतर हो गया है लेकिन उस वक़्त के कुछ लोग मिल गए हैं उनकी मदद भी मिलती रहेगी। अपराधों से बचने के लिए आम लोगों के साथ साथ व्यापारियों आदि से भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहेंगे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।