December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

प्रदेश में विकास करने का झुनझुना थमा कर मात्र बोल बच्चन की राजनीति में लगी है भाजपा: सन्दीप सहगल

Spread the love

काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने प्रदेश की भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा राज्य आंदोलनकारियों के कार्यक्रम के दौरान अपनी सरकार में रहते हुए नालायकों, वाले बयान से चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में मंत्री जी ने यह सिद्ध कर दिया है कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार द्वारा जनता की समस्याओं पर खरी न उतरकर प्रदेश में विकास न करके मात्र औपचारिकता ही निभाई जा रही हैं ? कांग्रेसी नेता संदीप सहगल एडवोकेट ने भाजपा के जनप्रतिनिधियों पर तंज़ कसते हुए कहा कि जनता स्वयं देख रही है कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा सरकार में मंत्री से लेकर भाजपा के लोग अनर्गल बयान बाजी कर प्रदेश में जनहित के मुद्दों पर चर्चा न कर कोरी कल्पना का प्रदेश में विकास करने का झुनझुना थमा कर मात्र बोल बच्चन की राजनीति भाजपा के लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी भाजपा के प्रदेश प्रभारी द्वारा माननीय राहुल गांधी जी पर अपशब्दो का कार्ड खेल कर विवादों में रहते हुए प्रदेश के विकास के मुद्दों पर न बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम भाजपा के लोग कर रहे हैं एवं विकास के नाम पर यह लोग जमीनी स्तर पर शून्य साबित हो रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है दो परिवर्तन के बाद तीसरे परिवर्तन में तराई से मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश के विकास में और ज्यादा भाजपा ने दुर्गति करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास करने में कमजोर साबित हो रही है। यह लोग मात्र एक दूसरे पर छींटाकशी कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश एवं क्षेत्र की सम्मानित जनता से आह्वान किया है कि भविष्य में होने वाले चुनाव में सिर्फ कांग्रेस पार्टी पर ही विश्वास रखकर उत्तराखंड में चहुमुखी विकास कराने के लिए मजबूत बनाते हुए अब तत्पर हो जाना होगा।