काशीपुर के ब्लॉक प्रमुख और उसके तीन भाइयों के खिलाफ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार थाना क्षेत्र में पार्टनरशिप में लिए गए क्रेशर से करोड़ों की कीमत की मशीनें गायब करने व धोखाधड़ी कर क्रेशर हड़पने के आरोप में पुलिस ने काशीपुर के ब्लॉक प्रमुख समेत उनके 3 भाइयों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वीओ- दरअसल दिल्ली के कालका जी निवासी सुशील कुमार जैन पुत्र स्वर्गीय वीके जैन ने 1 माह पूर्व एसएसपी रामपुर को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपकर प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 2016 में पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी ने नगीना-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को लेकर उनको एक लाख मीट्रिक टन रेता व बजरी की सप्लाई का वर्क आर्डर 9 सितंबर 2016 को दिया था। जिसके बाद उन्होंने पट्टी कला में खलील अहमद पुत्र इस्तियाक निवासी रम्पुराशाकर बाजपुर व शिब्ते हसन पुत्र रमजानी निवासी पट्टी कला से करीब 48 बीघा जमीन लेकर क्रेशर लगाया था। जिसके लिए उन्होंने सेली इक्यूमेन फाइनेंस कंपनी से लोन भी लिया था। 2017 में क्रेशर चालू होने के बाद किन्ही कारणों के चलते क्रेशर नहीं चल पाया। जिसके बाद जुलाई 2019 में संजय कश्यप पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश निवासी सैनिक कॉलोनी काशीपुर से उन्होंने एक पार्टनरशिप डीड की। जिसमें लोन के पैसे क्रेशर से कमाए गए पैसे से ही चुकाने का भी समझौता हुआ था। तभी से संजय कश्यप ने फाइनेंस कंपनी के लोन की कोई भी किस्त नहीं भरी। जिसके चलते कोर्ट ने मशीनों को जब्त करने का आदेश दे दिया। जिसके बाद 11 फरवरी 2021 को फाइनेंस कंपनी के रिसीवर और पुलिस टीम क्रेशर पर पहुंची। जहां टीम को कई मशीनें गायब मिली। सुशील जैन ने आरोप लगाया कि संजय कश्यप ने ही चोरी, धोखाधड़ी तथा बदनीयत से क्रेशर की 1 करोड़ की कीमत की कई मशीनें मौके से गायब कर दी। इस दौरान उन्होंने अजय, अर्जुन व अतुल कश्यप से उनके भाई संजय कश्यप से गायब मशीनों को वापस करवाने की अपील भी की। इस पर ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने कहा कि हम अब कोई मशीन वापस नहीं करेंगे तुमसे जो हो सके वह कर लेना। रामपुर के स्वार थाना पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर काशीपुर के वर्तमान ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप उनके भाई जेष्ठ प्रमुख अजय कश्यप, संजय कश्यप व अतुल कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। स्वार थाना अध्यक्ष विनीत कुमार ने फ़ोन पर बताया कि मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है मुकदमे में आगे प्रप्त तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। वही काशीपुर ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने फोन पर हुई बातचीत दौरान बताया कि यह मुकदमा मेरे खिलाफ साजिश के तहत दर्ज करवाया गया है क्योंकि उनके द्वारा आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में विधायक पद के लिए दावेदारी कर रखी है और कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका ध्यान विधायक पद की दावेदारी से भटकाने के लिए साजिश के तहत यह मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उन्होंने कहा कि काशीपुर की जनता उनके क्रियाकलाप उनके मेलजोल आदि के बारे में भली-भांति जानती है। इसीलिए बाहरी व्यक्ति के जरिए यह साजिश रखकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच पूरी होने के बाद क्लीन चिट मिलते ही वह वादी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।