किसानों के द्वारा बीते रोज भारत बंद के मद्देनजर देश एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी भारत बंद का व्यापक असर रहा। किसानों के भारत बंद को काशीपुर में विभिन्न राजनीतिक तथा गैर राजनीतिक संगठनों ने पूरा सहयोग दिया तो इसी क्रम में काशीपुर के व्यापारियों ने भी व्यापार मंडल पदाधिकारियों के किसानों के समर्थन देने की अपील का पूरा साथ देते हुए अपने प्रतिष्ठान किसानों के समर्थन में बंद रखे। जिसके बाद आज बीते रोज भारत बंद के मद्देनजर स्थानीय व्यापारियों के द्वारा किसानों के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान बंद रखने पर भारत बंद की सफलता के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री एवं आप नेता अमन बाली ने स्थानीय व्यापारियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि यह किसानों व आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत और भारतीय जनता पार्टी की भविष्य में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में करारी हार की भूमिका तय कर गया है। दरअसल बीते रोज 40 से अधिक किसान संगठनों के सामूहिक संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने बीते रोज 27 सितंबर को इस ‘भारत बंद’ का आह्वान किया था। इस आह्वान को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने भारी समर्थन देते हुए किसान हित में बाजार बंद रखने का आग्रह व्यापारी वर्ग से किया था। इस आग्रह को व्यापारियों ने स्वीकार किया और अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस हेतु अमन बाली ने व्यापारी वर्ग का आभार जताया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।