काशीपुर युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व० मुकेश मेहरोत्रा के पुत्र अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ही मजबूत बनाना होगा तभी होगा क्षेत्र का संपूर्ण विकास। कांग्रेसी कार्यकर्ता अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि भाजपा सरकार में क्षेत्र की जो दुर्दशा हो रही है वह किसी से छिपी नहीं है आज काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की आस में जनता स्वयं को भी कोस रही होगी कि जिसे हमने चुनाव में चुनकर विधानसभा में भेजा उस व्यक्ति ने क्षेत्र के विकास पर ध्यान न देकर मात्र औपचारिकता ही निभाई हैं। अर्पित मेहरोत्रा ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कांग्रेस पार्टी को ही आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराकर काशीपुर विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास कराने का आह्वान किया है तथा कहा कि किसी भी प्रकार से किसी के बहकावे में न आ कर कांग्रेस को ही मजबूत बनाना होगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।