कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका के चलते गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरकार द्वारा कोरोना की गाईडलाईन के बीच काशीपुर में बालाजी पावन धाम कमेटी द्वारा श्री बालाजी पावन धाम मंदिर पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रॉकी टंडन सपत्नीक बतौर यजमान पूजा में बैठे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोतवाल गोविंद बल्लभ जोशी एसआई रविंद्र बिष्ट, एसआई दीपक जोशी मौजूद रहे और उन्होने गणपति बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बरेली से आए सुप्रसिद्ध गायक डीके राजा और शुभम तिलकधारी ने सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी और सुंदर सुंदर झांकियों का आयोजन किया तथा भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया इसके बाद आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया और गणपति बाबा की मूर्ति को बैंड बाजों के साथ नगर परिक्रमा करते हुए गिर गर्जिया मंदिर स्थित कोसी नदी में विसर्जन किया गया। इस मौके पर मुकेश गिरी, मनोज कुमार, नरेश कुमार, विपिन, विशेष, अंकित, सौरभ, अशोक, बेबू, अनमोल, अंकित, अनुज, सुनील शर्मा, अभिषेक, योगेश जोशी, राकेश, सुनील कुमार, आकाश गर्ग, विकास राणा विट्टू, आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।