देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 71वां जन्मदिवस देशभर के साथ साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अलग अलग तरीके से मनाया। इस मौके पर काशीपुर में आयोजित कार्यक्रम पर “सेवा ही समर्पण” अभियान के अंतर्गत “श्री बंशी गौ धाम” आवास विकास काशीपुर द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के तत्वावाधान में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काशीपुर के आवास विकास स्थित श्री बंशी गौ धाम में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के तत्वाधान में आयोग के बैनर तले 71 प्रतिभागियों को उद्यम लगाने, उसे चलाने हेतु आयोग द्वारा किये जा रहे प्रयासों व उद्यम को वित्तीय सहायता प्राप्त करने सम्बन्धित आयोग की योजनाओं को लाभार्थियों को समझाया गया। इस मौके पर खाड़ी एवं ग्रामोद्योग आयोग देहरादून राज्य निदेशक रामनारायण ने बताया कि आयोग द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से चलाते रहने के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिभागियों द्वारा आयोग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों को उपयोगी व रोजगारपरक कहकर प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद प्रेषित किया। वहीं आज सम्पन्न कार्यशाला में प्राप्त जानकारियों को भी प्रतिभागियों द्वारा लाभप्रद बताया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक राम नारायण, हलद्वानी स्थित बहुउद्देश्यीय प्रशिक्षण केन्द्र के सहायक निदेशक इंद्रजीत डीगवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजीव लोचन प्रधानाचार्य रा.इं.का.धीमरखेड़ा ने किया। इस अवसर पर पार्षद मोनू चौधरी, प्रोफेसर सफल बत्रा आईआईएम काशीपुर से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों द्वारा श्री नीरज चौधरी द्वारा चलाये जा रहे स्टार्टअप ‘ बंशी गौ धाम’ का भी निरीक्षण किया गया व उनके द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों की प्रशंसा की गई।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।