काशीपुर प्रभारी मंत्री प्रसाद नैथानी आज काशीपुर पहुंचे। काशीपुर पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं में पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के काशीपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मंत्री प्रसाद नैथानी ने इस दौरान कहा कि टिकट की दावेदारी करना स्वस्थ्य लोकतंत्र की परंपरा है। इसमें किसी को गिले-शिकवे नहीं होने चाहिए, लेकिन जो दावेदारी करें वह अपने वजूद को भी देखें क्योंकि टिकट जीतने वाले को ही दिया जाता है।
उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी शनिवार को नवचेतना भवन में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति और बूथों की जानकारी ली। बताया कि विस क्षेत्र में 186 बूथ हैं। कांग्रेस के 15 प्रकोष्ठ हैं। सभी प्रकोष्ठों को अपने-अपने 20-20 कार्यकर्ता बूथों पर लगाने होंगे। अगर इस युद्ध को जीतना है तो फोर्स की आवश्यकता होती है। सभी का एक ही उद्देश्य चुनाव जीतना होना चाहिए। इसके लिये धरातल पर काम करना होगा। अगर बूथ मजबूत है तो कोई हरा नहीं सकता और मजबूत नहीं है तो कोई ताकत चुनाव जिता नहीं सकती। उन्होंने कहा कि हम बिना रणनीति बनाये सफल नहीं हो सकते। यहां मौजूद सभी कार्यकर्ता अपने बूथ की जिम्मेदारी लें। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नैथानी और सह प्रभारी संजय खेरोला का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए काशीपुर विधानसभा प्रभारी मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि यदि काशीपुर का 35 साल का सूखा खत्म करना है तो हमें देखना होगा कि हम कहां खड़े हैं। आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हमें अपने बूथों को मजबूत करना होगा। नैथानी ने कहा कि टिकट का फैसला हाईकमान को करना है और अपनी दावेदारी करना स्वस्थ लोकतंत्र का हिस्सा है लेकिन दावेदारी करने वाले व्यक्ति को देख लेना चाहिए कि उसका क्या वजूद है। उसे अपनी हैसियत देख लेनी चाहिए।
मीटिंग के दौरान गुटबाजी के एक दूसरे पर लगाए गए आरोप
वहीं, मीटिंग के दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर गुटबाजी के आरोप लगाये। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा ने कहा कि वे जिला पंचायत का चुनाव लड़े थे और उन्हें 4600 वोट प्राप्त हुए और वे कुछ सौ वोटों से चुनाव हार गये लेकिन उनके हारने पर पार्टी के लोगों ने मोतीचूर के लड्डू बांटे गये। उनके अपने लोगों ने ही उन्हें हरा दिया कि कहीं विधायक पद का दावेदार न हो जाये। उन्हें यह कहने का मौका मिल जाये कि जो जिला पंचायत न जीत सका वह विधायक का चुनाव क्या जीतेगा। वहीं मंत्री प्रसाद नैथानी ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन कई लोग उनके समर्थन में खड़े हो गये। उधर, कांग्रेस नेता राशिद फारुखी ने कहा कि हार की जिम्मेदारी बूथ पर डालना ठीक नहीं है। गुटबाजी शीर्ष नेतृत्व तक में है और उसी की आंच यहां तक आती है। उन्होंने प्रभारी से कहा आप ऊपर की गुटबाजी खत्म करवाई। बूथों पर जीत अपने आप हो जायेगी। फारुखी ने कहा कि इस बार का विधानसभा का टिकट किसी बाहरी व्यक्ति को न देकर काशीपुर में रहने वाले लोकल व्यक्ति को ही दिया जाये। इस मौके पर मनोज जोशी एडवोकेट, मुक्ता सिंह, दीपिका गुड़िया आत्रेय, मीनू गुप्ता, अलका पाल, विनोद वात्सल्य, विमल गुड़िया, जय सिंह गौतम, रोशनी बेगम, उमा वात्सल्य, संदीप सहगल, इन्दु मान, आशीष अरोरा बॉबी, प्रीत बम, विकल्प गुड़िया, अब्दुल कादिर, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, नितिन कौशिक, मुशर्रफ हुसैन, दीपक गुप्ता, अब्दुल सलीम एडवोकेट, सचिन नाडिग, जितेंद्र सरस्वती, अज्जू पहलवान, महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, मनोज जोशी, विमल गुड़िया, हरीश कुमार सिंह, रोशनी बेगम, मुर्शरफ हुसैन, अरुण चौहान, त्रिलोक सिंह अधिकारी, चंद्रभूषण डोभाल आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आर्थिक तंगी सहित अनेक समस्याओं से जूझ रहे राज्य के राजकीय ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री से समाधान की लगाई गुहार।
जानिए काशीपुर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले कहां जुटेंगी पत्रकारिता जगत और फ़िल्मी जगत की हस्तियां।
काशीपुर में आनन्द विहार कॉलोनी में आज से 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ।