रामनगर में परिचित फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम सम्मेलन सह प्रदर्शनी “मेक इन उत्तराखंड 2021” द्वारा आज एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद तीरथ सिंह रावत ने उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से “युवाओं और आम जनता को जागरूक करने के लिए मेक इन उत्तराखंड 2021 का आयोजन किया गया। सरकार की योजनाओं, नीतियों और पहलों और विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कृषि, वन संरक्षण, हथकरघा और हस्तशिल्प, पर्यटन, अनुसंधान और विकास के विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास और प्रशिक्षण की भूमिका के बारे में, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला अधिकारिता एवं बाल विकास, कौशल विकास, विद्युत ऊर्जा, आधारभूत संरचना, जल संरक्षण एवं स्वास्थ्य देखभाल एवं दवा जो बेहतर रोजगार के अवसरों में सहायक के लिए, उनकी जानकारिया युवाओं के साथ ही आम जनमानस को देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का उपदेश्य विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में युवाओं के लिए कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देना था। सरकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूकता शिक्षा और प्रशिक्षण देना.पर्यावरण देखभाल और वन संरक्षण अनुसंधान और विकास। मेक इन उत्तराखंड 2021″ कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहा। चूंकि इस आयोजन का उद्देश्य कौशल भारत है, इसलिए आयोजन का मुख्य आकर्षण तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देना, युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और श्रमिकों और प्रबंधकों के लिए निरंतर कौशल प्रशिक्षण देना यह वैज्ञानिक जानकारी के सृजन के माध्यम से देश भर में वानिकी अनुसंधान को मजबूत करने और जीव विज्ञानियों, वन्यजीवों का एक प्रशिक्षित जनशक्ति आधार बनाने के बारे में जागरूक पारिस्थितिक विज्ञानी, सामाजिक-अर्थशास्त्री और प्रबंधक। सामाजिक हस्तक्षेप, मानव संसाधन पोषण, बौद्धिक संपदा और उद्यमिता, रसायन और पेट्रोकेमिकल, जल, पारिस्थितिकी और पर्यावरण, चमड़ा, सामग्री और खनिज, ऊर्जा, स्वास्थ्य देखभाल, एयरोस्पेस, परमाणु ऊर्जा हथकरघा और हस्तशिल्प के क्षेत्रों में उपलब्धियों को प्रदर्शित कर सके। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद तीरथ सिंह रावत,सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत ,पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व वर्तमान अखिल भारतीय पंचायत परिषद अध्यक्ष हरीश चंद्र सती,नगर अध्यक्ष भावना भट्ट,जगमोहन सिंह बिष्ट एवं भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।