काशीपुर में एक व्यक्ति ने सत्यधाम सामाजिक सेवा एवं जन कल्याण समिति अर्द्ध नारीश्वर ट्रस्ट के संस्थापक पर योजना के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
काशीपुर के थाना आईटीआई के खड़कपुर देवीपुरा निवासी वेदप्रकाश सागर पुत्र रघुवर सागर ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि महेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द सिंह ने सत्यधाम सामाजिक सेवा एवं जन कल्याण समिति अर्द्ध नारीश्वर ट्रस्ट से एक संस्था खोली थी। जिसमें करीब लोगों को विभिन्न योजनाओं में फर्म भरवाकर 13 हजार 500, 12 हजार 500 व 13 हजार 100 जमा करने पर एक वर्ष पूर्ण होने पर एलईटी टीवी, फ्रिज, अलमारी, कूलर सिलाई मशाीन या डबल बेड, सोफा, मेज, चौकी, स्टूल, नियामज खाना देने का वादा व 15 हजार 500 रूपये जमा करने पर एक वर्ष पूर्ण होने पर पढ़ने वाले बच्चों को 30 हजार रूपये की छात्रवृत्ति देने व जमा धनराशि का एक वर्ष पूर्ण होने पर दो गुना धन देने की बात कही थी। महेन्द्र सिंह द्वारा राम सिंह पुत्र उमराव सिंह को अपने यहां कार्य पर रखा था तथा उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में संस्था के कार्यालय खोले थे। कहा कि उनके झांसे में आकर उसने 93 हजार रूपये जमा किये थे लेकिन समय पूरा होने पर उसके द्वारा पैसा मांगा गया तो उनके द्वारा पैसा देने से मना कर दिया। कहा कि उनके द्वारा 210 अन्य लोगों से भी पैसा जमा कराया था। कहा कि बीती 2 मार्च 2021 को जब उसके द्वारा अपने पैसे वापस मांगे गये तो महेन्द्र सिंह व उसके सहयोगियों ने उसके साथ गाली-गलौच की तथा पैसा वापस करने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।