December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए आखिर क्यों राशन उपभोक्ताओं का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया, देखें वीडियो।

Spread the love

काशीपुर के नगर व ग्रामीण क्षेत्र के राशन उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने आज पूर्ति निरीक्षक के कार्यालय पर पहुंची लेकिन इस दौरान पूर्ति निरीक्षक के शहर से बाहर होने के कारण सभी उपजिलाधिकारी से मिले और उन्हें सस्ता गल्ला उपभोक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने राशन उपभोक्ताओं से प्रार्थना पत्र देने तथा उनकी समस्याओं के निराकरण की बात कही। इस दौरान वहां एक संदिग्ध अधेड़ जनसेवक के रूप में नजर आया, जोकि बाद में नदारद हो गया। जिसकी शिकायत एसडीएम से की गई। कांग्रेस नेत्री ने उक्त अधेड़ को एजेंट की संज्ञा दी डाली।

दरअसल आज काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र के राशन उपभोक्ता कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह के नेतृत्व में पूर्ति निरीक्षक के कार्यालय पर अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। अपनी समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेत्री के साथ पहुंचे राशन उपभोक्ताओं का साफ कहना था कि राशन की समस्या को लेकर वह पिछले काफी समय से पूर्ति निरीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पूर्ति निरीक्षक आशुतोष भट्ट के किसी मीटिंग में बाहर होने के चलते सभी लोग एकत्रित होकर कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह एवं किसान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा के पास पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के राशन उपभोक्ताओं की समस्याओं से उप जिलाधिकारी को अवगत कराया। मुक्ता सिंह ने बताया कि राशन उपभोक्ताओं को राशन कार्ड आनलाइन करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है। कई गरीब राशन कार्डधारको को राशन कार्ड होने के बावजूद उन्हें राशन मुहैया नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को आनलाइन कराने के लिए राशन की दुकानों और पूर्ति कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में पहुंचे उपभोक्ताओं ने शिकायत की कि उन्हें मिलने वाला राशन भी खराब क्वालिटी का मिल रहा है। एक उपभोक्ता ने आरोप लगाया कि राशन की दुकान तय समय पर नहीं खुलती। कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने बताया कि पूर्ति कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। अधिकारी जनता को परेशान कर रहे हैं। किसान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह ने भी संयुक्त मजिस्ट्रेट को राशन उपभोक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया। उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा ने कहा कि राशन उपभोक्ता अपनी समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र देने तथा उस पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह अनियमितता बरतने वाले राशन दुकानों पर जल्द ही छापामार कार्रवाई करेंगी। उन्होंने कहा कि वह राशन उपभोक्ताओं की समस्याओं से पूर्ति अधिकारी से बात कर उन्हें सुलझाने का प्रयास करेंगी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि राशन कार्ड आनलाइन करने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। उन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।