किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी आज काशीपुर पहुंचे। काशीपुर पहुंचने पर उन्होंने किसान कांग्रेस के महानगर कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा चार चरणों में पूरी होगी। पहला चरण खटीमा से शुरू हो चुका है।
इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया से रूबरू होते हुए राठी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। स्थिति यह है कि 10 महीने से देश का अन्नादाता सड़कों पर है। पांच सौ से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं। उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। राठी ने कहा कि पहले चरण में खटीमा से पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में शुरू परिवर्तन यात्रा में अपार जनसमूह उमड़ रहा है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि भाजपा की सरकार उखड़ गई है। इससे पूर्व किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने रामनगर रोड पर महानगर किसान कांग्रेस कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, मुक्ता सिंह, अलका पाल, मनोज जोशी, शशांक सिंह, चंद्रभूषण डोभाल, विमल गुड़िया, रोशनी बेगम आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।