राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत द्वारा पंच प्यारों से संबंधित बयान को लेकर सिक्ख समुदाय में उबाल है। इसी के तहत काशीपुर में आज सिक्ख संगत ने पूर्व सीएम हरीश रावत का पुतला फूंककर नारेबाजी की।
काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर सिख संगत के लोग एकत्र हुए, जहां उन्होंने हरीश रावत के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए कहा कि पंच प्यारों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी से समूचे सिख समुदाय की भावनायें आहत हुई हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजा। ज्ञापन में उन्होंने हरीश रावत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह कोहली, जसपाल सिंह चड्ढा, सतविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह चंडोक, सुखविंदर सिंह टिंका, दिलप्रीत सिंह सेठी, केवल सिंह एड., गुरविंदर सिंह कोहली, गुरबख्श सिंह, सरबजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमलजीत सिद्धू, अमरपाल सिंह, गुरुदेव सिंह, अजायब सिंह नागरा, चरणजीत सिंह, आनंद परमजीत सिंह चंडोक, मनीष खरबंदा, गोल्डी आनंद बिन्टा गिल, सलविंदर सिंह, सतनाम सिंह, रंजीत सिंह, प्रधान दरबारा सिंह, बलविंदर सिंह आदि मौजूद थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।