उत्तराखंड कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में आज ग्राम बसई मचरा इस्लामनगर में जाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने लोगों से परिवर्तन यात्रा में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान, हरीश एडवोकेट, जय सिंह गौतम, जितेंद्र सरस्वती, उपेंद्र शर्मा, सलीम, राम किशन, रमेश सिंह, हरिदासी लाल, ऋषिपाल, इरशाद, शाहिद आदि मौजूद रहे। वही दूसरी तरफ परिवर्तन यात्रा के दौरान होने वाली सभा के लिए गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में आज कांग्रेसियों के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, विमल गुड़िया, संजय चतुर्वेदी, अब्दुल समद, अकरम बेग, डॉ रमेश कश्यप, महेंद्र लोहिया, डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, सोनू मेहरा, सिद्धार्थ शर्मा, मनोज जोशी आदि उपस्थित रहे।
वहीं उत्तराखंड कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने को लेकर किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव त्रिलोक सिंह अधिकारी के द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। इस संबंध में आपस में विचार-विमर्श किया गया और अंत में सभी लोगों ने एक स्वर में इस परिवर्तन यात्रा को एक ऐतिहासिक रुप देने का संकल्प भी लिया। परिवर्तन यात्रा में मुख्य रुप से पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एवं प्रदेश के तमाम दिग्गज नेता 5 सितंबर को काशीपुर पहुंच रहे हैं।
इसके साथ ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार को पूर्ण बहुमत के साथ लाने के संबंध में भी चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रुप से किसान कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता चन्द्र भूषण डोभाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह रावत, देवभूमि पर्वतीय महासभा काशीपुर के महासचिव योगेश जोशी, मनोज पंत, पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख कुन्दन बिष्ट, किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव उत्तराखंड ललित रावत, मनोज रावत, रंजीत सिंह बिष्ट, कैप्टन गोविन्द सिंह रौतेला, सुरेन्द्र प्रसाद घनसेला, डी. एस. नेगी, देवेन्द्र बिष्ट, गोकुल भण्डारी एवं प्रदेश प्रवक्ता (सोशल मीडिया) किसान कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड जितेन्द्र सिंह पांगती (जीतू) जी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।