रिबेल फाउंडेशन के संस्थापक रिबेल श्रद्धानंद पति काशीपुर पहुंचे। काशीपुर पहुंचने पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने किसान, मजदूर और आम लोगों के मुद्दे उठाते हुए भाजपा सरकार समेत राजनीतिक दलों की आलोचना की। साथ ही सत्ता परिवर्तन की दिशा में कार्य करने का इशारा दिया। इसी क्रम में वह इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं। काशीपुर में रामनगर रोड स्थित किसान कांग्रेस महानगर कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए रिबल श्रद्धानंद पति ने कहा कि हरियाणा में बीते दिनों किसानों पर लाठीचार्ज हुआ।
यूपी में भी कई स्थानों पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस तरह किसानों के दमन को सहन नहीं किया जा सकता है। रिबेल फाउंडेशन के लोग किसानों के सहयोग के लिए हरियाणा पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जनता को आवाज उठाने नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन दबने व रुकने वाला नहीं है, यह किसान आंदोलन देश का सबसे बड़ा आंदोलन होगा । सरकारें हर वर्ग को समर्पित होनी चाहिए । कहा कि वह किसानों व आम जनता के बीच जाकर कार्य करेंगे। बाजपुर के किसानों की जमीनों का मुद्दा बहुत बड़ा है। इस मुद्दे का हल निकल सके इस दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पॉम ऑयल सेहत के लिए हानिकारक बताया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी बिक रहा है।
उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जो वस्तु सेहत के लिए हानिकारक है, उसकी बिक्री की अनुमति सरकार क्यों दे रही है। वह लोगों के बीच जाकर जागरूक करेंगे। यहां आने का उनका उद्देश्य किसानों की समस्याएं जानकर उनके निराकरण की दिशा में कार्य करना है। उन्होंने केंद्र सरकार के कई क्रियाकलाप और योजनाओं पर सवाल उठाए। कहा कि उत्तराखंड की राजनीति को नया स्वरूप देने का प्रयास किया जाएगा। रिबेल श्रध्दानंद पति ने इस दौरान राजनीतिक दलों के साथ साथ मीडिया पर भी निशाना साधा। हालांकि वह राजनीतिक दलों और मीडिया को लेकर बरसे लेकिन खास बात यह रही कि उनका यह कार्यक्रम देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा आयोजित किया गया था।
इसका जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह किसान कांग्रेस के साथ इसलिए आये हैं कि वह किसानों की समस्याओं पर बात करती हैं। और वह खुद किसान के बेटे हैं इसलिए जो कोई भी किसानों की बात करेगा वह उसके मंच पर जरूर आयेंगे। लेकिन वह किसी दल विशेष के समर्थन में नहीं है। उन्होंने कांग्रेस सरकार का भी विरोध किया है। उन्होंने मीडिया के उस हिस्से का भी विरोध किया है जो जनता की मूलभूत समस्याओं से दूर हैं। उनके यहाँ किसान कांग्रेस महानगर कार्यालय पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश कमेटी सदस्य मुक्ता सिंह, किसान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह, प्रदेश कांग्रेस महासचिव उमेश जोशी एडवोकेट, किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ललित रावत, चंद्र भूषण डोभाल, प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी जितेन्द्र सिंह पांगती तथा अर्जुन रावत आदि ने स्वागत किया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।