September 22, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

संयुक्त मजिस्ट्रेट के स्थानांतरण रोकने के लिए महिलाओं ने दिया सांकेतिक धरना।

Spread the love

काशीपुर के कुंडेश्वरी में शहीद चौक पर महिला समितियों ने सांकेतिक धरना देकर सीएम को पत्र भेजकर संयुक्त मजिस्ट्रेट का स्थानातंरण नहीं करने की मांग की। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने चौराहा पर जमकर प्रदर्शन किया।

सोमवार को अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विकास समिति, कॉमन नीड एजुकेशन एंड वेलफेयर समिति, भाजपा महिला मोर्चा कुंडेश्चरी ने सीएम को पत्र भेजकर कहा कि संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने महिलाओं के प्रति ऐसे कार्य किए हैं, जो आजतक किसी ने नहीं किये हैं। अतिक्रमण हटाने को लेकर भी उन्होंने अच्छा कार्य किया है। वैक्सीनेशन का कार्य भी शहर के कोने-कोने तक पहुंचाया। जिसका हर वर्ग की महिला-पुरूषों और बुजुर्गो को लाभ मिला, लेकिन कुछ लोगों द्वारा संयुक्त मजिस्ट्रेट को टारगेट कर शासन से उन्हें हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। समितियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट का स्थानातंरण नहीं करने की मांग की है और उन्हे काशीपुर में काम करने दिया जाए। इससे पूर्व सैकड़ों महिलाओं ने कुंडेश्वरी चौराहा पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। करीब पौन घंटे तक जाम लगा दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। महिलाओं ने वाहनों को नहीं निकलने दिया। वहां पर समिति अध्यक्ष राशिदा अंसारी, विमलेश देवी, समाजसेविका हेमा गौतम, रजिवंदर कौर, शाईस्ता, ममता आदि मौजूद रही।