December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

भाजपा शासन में मध्यम वर्गीय परिवार महंगाई के मार के चाबुक से हताश और परेशान: डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय

Spread the love

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा शासन में महंगाई चरम पर है। रसोई गैस सिलेंडर से लेकर खाद्य पदार्थों एवं पेट्रोल डीजल से लेकर भवनों के मटेरियल तक महंगाई के कारण मध्यम वर्गीय परिवार भाजपा की जन विरोधी नीतियों एवं महंगाई की मार के चाबुक से हताश एवं परेशान है। कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि आज उज्वला कनेक्शन देने की उपलब्धि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारे कहते नहीं थकते। लेकिन उज्वला के कनेक्शन के दाम 900 रुपये प्रति सिलेंडर पार कर गए। ऐसे में उज्वला के गैस कनेक्शन परिवारों ने खरीदने बंद कर दिए। इसी प्रकार डीजल 90 व पेट्रोल 100 रुपये पार कर चुका है। उन्होंने कहा कि खाद्य तेलों के दाम सवा सौ से बढ़कर 200 रुपये प्रति किलो पहुंच गए, राशन दाल खरीदना लोगों के बस में नहीं रही, गरीब का चूल्हा आसमान छूती महंगाई के कारण चलाना मुश्किल हो गया है। कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया ने कहा कि सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों को भरने के बजाय पदों में कटौती की जा रही है ? प्रदेश में युवाओं बेरोजगारों के हक मांगने पर भाजपा की सरकार लाठियों से पीट कर जेल भेजाने का काम किया परन्तु रोजगार नहीं दिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि डबल इंजन की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 5 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के आगाज के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ प्रदेश की जनता करने के लिए तैयार है ‌। उन्होंने क्षेत्र एवं प्रदेश की जनता से कांग्रेस पार्टी द्वारा 5 सितंबर को होने वाली परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने का आवाहन समस्त सर्व समाज एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील की।