December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

चलते विमान में पायलट को आया हार्ट-अटैक, कैसे अटकी यात्रियों की हलक में जान, जानिए फिर क्या हुआ आगे।

Spread the love

बांग्लादेश से मस्कट जा रहा एक विमान भारतीय हवाई सीमा से गुजर ही रहा था कि अचानक उसके पायलट को हार्ट अटैक आने की वजह से आनन-फानन में नागपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वही पायलट को भी एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर पायलट का इलाज जारी है। फिलहाल विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
दरअसल मस्कट से ढाका जा रहा बांग्लादेश का विमान जब रायपुर के ऊपर था, तभी हवा में उसके पायलट को हार्टअटैक आया। ऐसे में को-पायलट ने तुरंत कंट्रोल अपने हाथ में लेते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल कोलकाता से संपर्क किया। जिसके बाद उनको निकटतम नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की सलाह दी गई। फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप FlightRadar24 के आंकड़ों के मुताबिक एयरलाइन द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला विमान बोइंग 737-8 था। को-पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए सफलतापूर्वक लैंडिंग की। विमान में सवार सभी यात्री और स्टॉफ सुरक्षित बताए जा रहे हैं। एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक इस बोइंग विमान में 126 यात्री सवार थे।