December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देखिए किस तरह अचानक सरेराह मां की गोद से ओझल हुआ नवजात।

Spread the love

काशीपुर में एक अज्ञात महिला नवजात शिशु को टीका लगाने के बहाने बच्चे की मां से लेकर फरार हो गई। जब महिला नवजात को लेकर वापस नहीं आई तो दम्पत्ति ने कोतवाली पहुंच पुलिस को अपनी आप-बीती सुनाई। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने आनन-फानन में घटना स्थल पर जाकर पीड़ित दंपत्ति से घटना के बाबत मालूमात की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस दौरान आसपास के सभी थाना व पुलिस चौकी क्षेत्रों में पुलिस नवजात व आरोपी महिला की तलाश में जुट गई। 

दरअसल मूूूल रूप से  कालागढ़ अफजलगढ़ का रहने वाला बिलाल वर्तमान में उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर के नूरपुर मेें किराए पर रहकर खेल तमाशा दिखाने का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बीते रोज सुबह 10:30 बजे उसकी पत्नी नाजमा को प्रसव पीड़ा होने पर बिलाल ने उसे काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया । जहां नजमा ने एक पुत्र को जन्म दिया। नवजात शिशु कमजोर होने पर चिकित्सकों ने उसे रैफर करने की बात कही। इसके बाद बिलाल अपनी पत्नी नजमा व नवजात शिशु के साथ दोपहर करीब 12 बजे महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचा था कि इसी दौरान एक अज्ञात महिला काले हिजाब में उनके पास आई और बोली कि  तुम्हारे बच्चे को टीका लगना है तथा तुम यहीं बैठों मैं तुम्हारे बच्चे को टीका लगवाकर लाती हूं। दम्पत्ति ने महिला की बातों में आकर अपने नवजात शिशु व अस्पताल का पर्चा उक्त महिला को दे दिया। जब महिला काफी देर तक भी वापस नहीं आई तो दम्पत्ति ने महिला की तलाश की । लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बाद में घबराये दम्पत्ति कोतवाली पहुंचे और पुलिस को आप बीती सुनाई। बच्चे का इस तरह से महिला द्वारा ले जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में घटना स्थल पहुंच वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए महिला व नवजात की हर संभव जगह पर तलाश करनी शुरू कर दी। महिला व नवजात शिशु की तलाश में कोतवाली व अन्य थानों की पुलिस समेत सीपीयू, एसओजी की टीम बस स्टेंड समेत रेलवे स्टेशन आदि पर उनकी तलाश में जुटी गई। पुलिस ने सरकारी अस्पताल से भी नवजात व महिला की जानकारी जुटाई है। अज्ञात महिला द्वारा नवजात को लेकर फरार होने के बाद जांच में जुटी पुलिस जब  सरकारी अस्पताल पहुंची तो नर्साें व चिकित्सकों से जानकारी जुटाई तो वहां मौजूद नर्साें ने बताया कि नाजमा के बेड के पास ही एक अन्य शाहीन नामक महिला ने एक पुत्री को जन्म दिया था। उक्त महिला के साथ उसकी ननद सायरा उसकी तिमारदारी कर रही थी तथा वह नाजमा व उसके नवजात शिशु की भी देखभाल कर रही थी। नर्साे ने बताया कि पूर्व में आशा कार्यकर्ती रही महिला जिसको आशा के पद से हटा दिया गया है उसने नाजमा के पुत्र व उक्त महिला की पुत्री को कपड़े भी लाकर दिये थे तथा जब नाजमा व उसका नवजात शिशु अस्तपाल से रेफर हुई तो उसके पड़ोस में भर्ती महिला को भी ननद ने डिस्चार्ज करा लिया । अस्पताल में दोनों के डिस्चार्ज व रेफर शीट पर उक्त महिला की ननद के ही हस्ताक्षर है। पुलिस मानकर चल रही है कि उक्त महिला व उसकी ननद पर नवजात को लेकर फरार हुई हो। पुलिस गहनता से मामले की छानबीन में जुटी है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि दो दिन के नवजात को एक महिला द्वारा लेकर फरार होने की सूचना मिली थी जिस पर कोतवाली पुलिस, ट्रेफिक पुलिस, सीपीयू व अन्य थानों की पुलिस के साथ साथ बार्डर पर भी गहन नवजात की तलाश में टीमें जुटी हैं ।