देशभर में महंगाई रसोई गैस व पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर काशीपुर में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला दहन कर नारेबाजी की। काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर समस्त कांग्रेस जन इकट्ठा हुए जहां उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मुक्ता सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल के साथ-साथ रसोई गैस के दाम में लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि और महंगाई के खिलाफ उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर यह प्रदर्शन और पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि रसोई गैस पर बढ़ाए गए ₹25 की कीमत को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि रसोई गैस मैं हुई वृद्धि से महिलाओं के लिए रसोई चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में देश के सभी लोग महंगाई के खिलाफ एकजुट हो और महंगाई को कम करने का प्रयास करें। इस मौके पर उन्होंने स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2014 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब गैस सिलेंडर ₹400 का होने पर वह गैस का सिलेंडर सिर पर रखकर नाचा करती थी अब जब गैस सिलेंडर ₹1000 का हो गया है अब वह महिलाएं कहीं दिखाई नहीं दे रहीं हैं। पुतला दहन कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस जनों में श्रीमती मुक्ता सिंह, मुशर्रफ हुसैन, विमल गुड़िया, अरुण चौहान, शशांक सिंह, दीपिका गुड़िया आत्रेय, आशीष अरोरा बॉबी, विकास कौशिक, त्रिलोक सिंह अधिकारी, जीतू पांगती, मंसूर अली मंसूरी, रवि ढींगरा, राशिद फारुकी, अब्दुल कादिर, रोशनी बेगम, मोहम्मद वसीम, सन्दीप सहगल, सोहेल खान आदि तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।