काशीपुर में आज किसान कांग्रेस के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष का कांग्रेस परिवार के द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बताते चलें कि बीते दिनों काशीपुर के युवा कांग्रेसी और किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले शशांक सिंह को किसान कांग्रेस का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। आज देर सायं द्रोणासागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार व मिशन 2022 फतेह करने के लिए एकजुटता समस्त कांग्रेस जनों द्वारा दिखाई दी।
कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट द्वारा किया गया। इस दौरान नवनियुक्त किसान कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसान कांग्रेस कमेटी की अहम भूमिका रहेगी और सभी बिंगो के सहयोग व पदाधिकारियों को एकजुट कर काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से लेकर पूरे उत्तराखंड में कांग्रेस की विजय पताका लहराने के लिए प्रत्येक कांग्रेसी कार्यकर्ता जनता से जुड़कर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तत्पर रहते हुए कार्य करने का आवाहन किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शशांक सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर किसानों की समस्याओं को बूथ स्तर पर जा जाकर किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना प्राथमिकता रहेगी।
वहीं भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा लागू किए गए तीनों काले कृषि कानूनों का लगातार विरोध किया जाएगा तीनों ही काले कानूनों के खिलाफ कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी। कार्यक्रम के दौरान स्वागत करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह, महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, हरीश कुमार सिंह एड. इंदर सिंह एडवोकेट, उमेश जोशी एडवोकेट, ललित रावत, अर्जुन रावत, श्याम बोरा, जगदीश गंवार, प्रदीप जोशी, विमल गुड़िया, विकल्प गुड़िया, संजय चतुर्वेदी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, जय सिंह गौतम, जीतू पांगती, चंद्रभूषण डोभाल, जितेंद्र सरस्वती, अरुण चौहान, आबिद अली एडवोकेट, अल्का पाल, दीपक गुप्ता, मंसूर अली, प्रभात साहनी, जतिन नरूला, मंसूरी मंसूरी, वसीम अकरम, अनुराग सिंह, मनोज पंत, वर्तमान युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।