January 21, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए शराब के नशे में लड़की ने सड़क पर यह क्या कर डाला।

Spread the love

शराब का नशा हमेशा हर किसी के लिए बुरा होता है, शराब के नशे में कोई भी व्यक्ति अपने होशोहवास खो बैठता है और अक्सर ऊटपटांग हरकतें करने लगता है। आपने अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों को शराब के नशे में फालतू काम करते देखा और सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने शराब के नशे में सड़क पर ही लेटकर योगा की अलग अलग मुद्राएं कीं। शराब के नशे में यह लड़की बीच सड़क पर लेट गयी और योग करने लगी। इससे सड़क पर चलने वाले वाहन भी रुक गए। लोग आते और जाते रहे और लड़की के कारनामे देखते रहे। हर कोई अवाक रह गया। बताया जा रहा है कि लड़की ने योग के साथ-साथ नागिन डांस भी किया। पुणे के स्वारगेट थाने के पुलिस अधिकारी की माने तो यह मामला तिलक रोड के हीराबाग चौक का है। पुलिस के मुताबिक वीडियो में दिख रही युवती खड़क इलाके से हीराबाग आई थी। वह कुछ देर सड़क पर पड़ी रही। सूचना मिलते ही टीम वहां गई लेकिन उससे पहले ही वह भाग चुकी थी।